ज्ञानपुर। जिले के शिक्षामित्रों ने अपनी लंबित मांगों के पक्ष में सोमवार
को जिला बेसिक शिक्षाधिकारी कार्यालय परिसर में धरना-प्रदर्शन कर बीएसए को
ज्ञापन सौंपा। पत्रक में उन्होंने समान कार्य के लिए समान वेतन और
शिक्षामित्रों को नियमित शिक्षकों की भांति समायोजित करने की मांग की।
संगठन के जिला संरक्षक श्याम जी दूबे के नेतृत्व में दर्जनों शिक्षामित्रों
ने सोमवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन और
नारेबाजी की। इस दौरान बीएसए को सौंपे पत्रक में उन्होंने शिक्षामित्रों को
समायोजित करने और नियमित शिक्षकों की भांति वेतनमान देने की मांग की। उनका
कहना था कि शिक्षण कार्य के साथ ही वह बीएलओ, जनगणना, चुनाव आदि में एक
नियमित शिक्षक की तरह समय-समय पर कार्य करते आ रहे हैं। लेकिन उन्हें
नियमित शिक्षकों की तुलना में कई गुना कम वेतनमान मिलता है। जो कही से भी
न्यायोचित नहीं है। उन्होंने समान कार्य के लिए समान वेतन देने की मांग की।
कहा कि उन्हें तत्काल समायोजित कर नियमित शिक्षक का दर्जा दिए जाए। साथ ही
परिषदीय शिक्षकों को मिलने वाली सभी सुविधाएं शिक्षामित्रों को भी दी जाए।
पत्रक सौंपने वालों में विनोद कुमार, सतीशचंद पाल, अमितांशु कुमार, ओम
दूबे, दीपेंद्र कुमार श्रीवास्तव, राजेश कुमार यादव गीता यादव, रेणुका
गुप्ता, इंदू उपाध्याय, मो. इरफान, आरती मालवीय, इंदिरा वर्मा, कंचन
पांडेय, नीति सिंह, बीनू सिंह, रंजना, आशा, सुनीता, गगन कुमार सिंह, मनोज
श्रीवास्तव, प्रियंका, सुषमा आदि प्रमुख रूप से रहे।
sponsored links:
0 تعليقات