Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

हेडमास्टर ने अकेला पाकर महिला शिक्षामित्र से की छेड़खानी

चंदौली जिले में एक महिला शिक्षामित्र से स्कूल हेडमास्टर पर छेड़खानी का सनसनीखेज आरोप लगाया है. प्राथमिक विद्यालय में तैनात महिला शिक्षामित्र का आरोप है स्कूल के हेड मास्टर ने कमरे में अकेला पाकर उसके साथ छेड़खानी का प्रयास किया.
महिला की शिकायत के बाद धानापुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
पीड़िता के मुताबिक गत शनिवार को स्वेटर बांटने के बहाने आरोपी हेडमास्टर ने शिक्षामित्र को अपने कमरे में बुलाया और उनके साथ छेड़खानी करने लगा. पीड़िता ने बताया कि हेडमास्टर के चुंगल से छूटने के बाद उसने 100 नंबर पर मामले की सूचना दी और महिला की तहरीर पर धानापुर कोतवाली में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार करने के बाद बाद में छोड़ दिया है. आरोपी हेडमास्टर शिक्षक नेता बताया जा रहा है और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं होते देख पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर एडिशनल sp से भी मामले की शिकायत की है.
महिला का आरोप है कि उसे लगातार इलाके के दबंगों और बदमाशों के जरिए हेडमास्टर के खिलाफ मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है. वहीं, पूरे मामले पर पुलिस कुछ भी बोलने से कतरा रही है.
sponsored links:

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts