Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

फिर लटकी पदोन्नति, शिक्षक मायूस

सहारनपुर। बेसिक शिक्षा विभाग से जुड़े शिक्षक तीन साल से पदोन्नति नहीं होने से मायूस हैं। इस बार भी विभाग ने 20 अप्रैल तक पदोन्नति करने का आश्वासन दिया था, मगर वह झूठा निकला। इसके बाद शिक्षक नेताओं और शिक्षकों में नाराजगी है।

परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक के तौर पर तैनात करीब 200 शिक्षकों को पिछले तीन साल से पदोन्नति नहीं मिली है। विभाग की ओर से प्रत्येक वर्ष पदोन्नति की प्रक्रिया शुरू की जाती है, मगर कभी वरीयता सूची में गड़बड़ी तो कभी किन्हीं कारणों से पदोन्नति लटकती रही है। शिक्षक संगठनों ने कुछ महीने पहले विभागीय अधिकारियों से मिलकर पदोन्नति की मांग रखी थी। विभाग ने 20 अप्रैल 2018 तक पदोन्नति करने का आश्वासन दिया था। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष संदीप सिंह पंवार ने बताया कि विभाग तीन मई को काउंसिलिंग करने की बात कह रहा है। यदि ऐसा नहीं हुआ तो संगठन आंदोलन करने को बाध्य होगा।

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts