Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

जांच में गायब मिले चार शिक्षामित्रों का रोका वेतन

बलरामपुर : जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रमेश यादव ने शुक्रवार को पचपेड़वा शिक्षा क्षेत्र के 18 परिषदीय स्कूलों का निरीक्षण किया। जिसमें चार स्कूलों में अनुपस्थित पाए गए शिक्षामित्रों का मानदेय अग्रिम आदेश तक रोक दिया है।
स्कूलों में बच्चों की कम उपस्थिति पर असंतोष जाहिर करते हुए बीएसए ने सात दिन के भीतर विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक कर सुधार लाने के निर्देश दिए हैं।

बीएसए के निरीक्षण के दौरान प्राथमिक विद्यालय बरगदही की शिक्षामित्र नाजिमा खातून बिना सूचना के अनुपस्थित पाई गईं। प्राथमिक विद्यालय जिगना की शिक्षामित्र अनिता चौधरी 26 व 27 अप्रैल को बिना सूचना के अनुपस्थित मिली। प्राथमिक विद्यालय भग्गौर की शिक्षामित्र ममता शर्मा व सकल्दा प्रथम के शिक्षामित्र अनुपम मौर्य बिना सूचना के अनुपस्थित पाए गए। बीएसए ने सभी अनुपस्थित शिक्षामित्रों का मानदेय रोक दिया है। दूसरी तरफ उच्च प्राथमिक विद्यालय बरगदवा सैफ, प्राथमिक विद्यालय बरगदही व मल्दा में छात्रों की उपस्थिति कम मिलने पर बीएसए ने एसएमसी की बैठक कर सुधार करने के निर्देश दिए हैं।

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts