◼️ मुख्य न्यायाधीश महोदय की बेंच में आज ज़िला वरीयता केस की
सुनवाई हुई। 12460 भर्ती की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता श्री एल॰पी॰ मिश्रा जी
ने शानदार तरीक़े से पक्ष रखा। उनके अतिरिक्त वरिष्ठ अधिवक्ता श्री
उपेन्द्र मिश्रा जी ने भी बहस की।
◼️ कल सी॰जे॰ साहब का रूख 12460 भर्ती के विरुद्ध था लेकिन आज
एल॰पी॰ मिश्रा साहब की बहस के बाद सी॰जे॰ साहब ने अपना रूख बदलते हुए कहा
कि हम याचिका के लम्बित रहने के दौरान 12460 भर्ती को नही रोकेंगे।
◼️ परसों पुनः केस फ़ाइनल होने के लिए लगा दिया गया है।
0 تعليقات