*💁🏻♂आज का कोर्ट अपडेट.👇*
*💁🏻♂....एक नजर...👁*👇
_*💁🏻♂मित्रों ,सिद्धार्थनगर टीम द्वारा* लखनऊ बेंच में दाखिल किये गये रिट याचिका की सुनवाई,आज *दिनाँक-02.-05-2018,को लंच बाद लगभग 03:27पर अपने केस पर बहस शुरू हुआ......।*_
_जिस पर हमारे वरिष्ठ अधिवक्ता डा. एल. पी. मिश्रा जी ने जोरदार तरीक़े से अपना पक्ष रखते हुए कोर्ट को अवगत कराया कि 23अगस्त2010 से पहले ये सब शिक्षा मित्र स्नातक थे, और 17बर्षों से शिक्षण कार्य लगातार कर रहे है, और आर टी ई (rte)एक्ट लागू होने के पूर्व इनके पास स्नातक अहर्ता होने के कारण उ. प्र. मे शिक्षक सेवा नियमावली मे न्यूनतम स्नातक अहर्ता के कारण इन्हें_ _*आप्रशिक्षित शिक्षक* माना गया,जिसके कारण *धारा 23(2)मे दी गई*_ _ब्यवस्था के _कारण इनसर्विस टीचर मानते_
_हुये_ _*प्रशिक्षित कर 31मार्च 2015 तक नियमित करते हुये अपग्रेड करना था,*_ _और एन सी टी ई_ _*(ncte)के नियमानुसार इन पर टी ई टी (Tet) लागू नहीं होता है*_ _बहस के दौरान हमारे अधिवक्ता द्वारा उठाए गए प्रश्नों पर सरकारी वकील कोई भी जवाब नहीं दे पाए, बहस की तैयारी के लिए सरकारी वकील द्वारा कोर्ट से समय मांगने पर कोर्ट ने कल के लिए पूरी तैयारी करके आने के लिए कहा और कहा कि कल से इस मुकदमे पर नियमित सुनवाई व बहस होगी_
_*मित्रों अपने केस की सुनवाई सम्भवतःअभी लगातार तीन दिनों तक चल सकती है*_ _उसके बाद ही फाइनल आडर्र आने की संभावना है।
_*✍लेखक*_
_*@अनुज सिंह*_
_*124,सिद्धार्थ नगर टीम व् अन्य जनपद के सहयोगी साथी,*_
*💁🏻♂....एक नजर...👁*👇
_*💁🏻♂मित्रों ,सिद्धार्थनगर टीम द्वारा* लखनऊ बेंच में दाखिल किये गये रिट याचिका की सुनवाई,आज *दिनाँक-02.-05-2018,को लंच बाद लगभग 03:27पर अपने केस पर बहस शुरू हुआ......।*_
_जिस पर हमारे वरिष्ठ अधिवक्ता डा. एल. पी. मिश्रा जी ने जोरदार तरीक़े से अपना पक्ष रखते हुए कोर्ट को अवगत कराया कि 23अगस्त2010 से पहले ये सब शिक्षा मित्र स्नातक थे, और 17बर्षों से शिक्षण कार्य लगातार कर रहे है, और आर टी ई (rte)एक्ट लागू होने के पूर्व इनके पास स्नातक अहर्ता होने के कारण उ. प्र. मे शिक्षक सेवा नियमावली मे न्यूनतम स्नातक अहर्ता के कारण इन्हें_ _*आप्रशिक्षित शिक्षक* माना गया,जिसके कारण *धारा 23(2)मे दी गई*_ _ब्यवस्था के _कारण इनसर्विस टीचर मानते_
_हुये_ _*प्रशिक्षित कर 31मार्च 2015 तक नियमित करते हुये अपग्रेड करना था,*_ _और एन सी टी ई_ _*(ncte)के नियमानुसार इन पर टी ई टी (Tet) लागू नहीं होता है*_ _बहस के दौरान हमारे अधिवक्ता द्वारा उठाए गए प्रश्नों पर सरकारी वकील कोई भी जवाब नहीं दे पाए, बहस की तैयारी के लिए सरकारी वकील द्वारा कोर्ट से समय मांगने पर कोर्ट ने कल के लिए पूरी तैयारी करके आने के लिए कहा और कहा कि कल से इस मुकदमे पर नियमित सुनवाई व बहस होगी_
_*मित्रों अपने केस की सुनवाई सम्भवतःअभी लगातार तीन दिनों तक चल सकती है*_ _उसके बाद ही फाइनल आडर्र आने की संभावना है।
_*✍लेखक*_
_*@अनुज सिंह*_
_*124,सिद्धार्थ नगर टीम व् अन्य जनपद के सहयोगी साथी,*_
0 تعليقات