Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

सचिव के आदेश पर होगी 12 पदों पर भर्ती

जागरण संवाददाता, मैनपुरी: 12460 शिक्षक भर्ती में रिक्त रखे गए पदों पर अब सचिव बेसिक शिक्षा परिषद के आदेश पर नियुक्ति की जाएगी। इसके लिए बीएसए ने सचिव को पत्र लिखा है। ये पद भूतपूर्व सैनिकों के लिए आरक्षित चार पदों के सापेक्ष खाली रखे गए हैं, जिसका अभ्यर्थी विरोध कर रहे हैं।

जिले में शिक्षक भर्ती प्रक्रिया चल रही है। जिले में कुल 195 पद स्वीकृत हैं। जिसमें दस पद भूतपूर्व सैनिकों के लिए आरक्षित थे। लेकिन काउंसि¨लग में केवल छह भूतपूर्व सैनिकों ने ही दावेदारी की। ऐसे में चार पद शेष रह गए। बीएसए ने इन पदों के लिए जनरल, ओबीसी और एससी तीनों केटेगरी से चार-चार पद सुरक्षित कर लिए। इसका अभ्यर्थी विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि जब चार पद खाली रह गए हैं तो 12 पद सुरक्षित क्यों किए जा रहे हैं। इसके साथ ही वे काउंसि¨लग में भूतपूर्व सैनिकों द्वारा दावेदारी न करने के चलते चार पदों पर भी अन्य अभ्यर्थियों को मौका देने की बात कह रहे हैं। इसे लेकर सोमवार को बीएसए कार्यालय में जमकर हंगामा हुआ था। मौके पर पहुंचे एसडीएम सदर अमित ¨सह ने किसी तरह मामला शांत कराया था। बीएसए विजय प्रताप ¨सह ने सचिव बेसिक शिक्षा परिषद को पत्र लिखकर स्थिति स्पष्ट करने के लिए कहा है। भूतपूर्व सैनिक है आरक्षण की पात्रता


विभागीय अधिकारियों का कहना है कि भूतपूर्व सैनिकों के चार पद शेष रह गए हैं। इन पदों के लिए पात्रता भूतपूर्व सैनिक होना है, फिर चाहे वह किसी भी केटेगरी का हो। ऐसे में प्रत्येक केटेगरी से चार पद सुरक्षित रखना उनकी मजबूरी है। 

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts