उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2017 का परिणाम दिनांक 15-12-2017 को घोषित किया गया था. प्राथमिक स्तर के परीक्षाफल के संबंध में माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद खंडपीठ लखनऊ में याचिका संख्या 28222(एम.एस.) 2017 मोहम्मद रिजवान व 103 अन्य बनाम उत्तर प्रदेश राज्य व अन्य आयोजित की गई.
जिसमें पारित आदेश दिनांक 6-3-2018 के विरुद्ध आयोजित विशेष अपील संख्या 93/2018 में पारित आदेश दिनांक 17-04-2018 के अनुपालन में संशोधित परीक्षा फल आज दिनांक 25 2018 को घोषित किया जाता है.
अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा uptet 2017 के प्राथमिक स्तर का संशोधित परीक्षाफल का अवलोकन निर्धारित वेबसाइट http://upbasiceduboard.gov.in कर सकते हैं एवं उसका प्रिंट आउट ले सकते हैं. वेबसाइट पर दिनांक 08-05-2018 अपराह्न 12:00 बजे तक उपलब्ध रहेगा.
प्राथमिक स्तर परीक्षाफल का विवरण
पंजीकृत- 349192
सम्मिलित- 276636
उत्तीर्ण- 52423
जिसमें पारित आदेश दिनांक 6-3-2018 के विरुद्ध आयोजित विशेष अपील संख्या 93/2018 में पारित आदेश दिनांक 17-04-2018 के अनुपालन में संशोधित परीक्षा फल आज दिनांक 25 2018 को घोषित किया जाता है.
अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा uptet 2017 के प्राथमिक स्तर का संशोधित परीक्षाफल का अवलोकन निर्धारित वेबसाइट http://upbasiceduboard.gov.in कर सकते हैं एवं उसका प्रिंट आउट ले सकते हैं. वेबसाइट पर दिनांक 08-05-2018 अपराह्न 12:00 बजे तक उपलब्ध रहेगा.
प्राथमिक स्तर परीक्षाफल का विवरण
पंजीकृत- 349192
सम्मिलित- 276636
उत्तीर्ण- 52423
0 تعليقات