लखनऊ : सूबे में बीएड के दो वर्षीय कोर्स में नए शैक्षिक सत्र 2018 से 5572 सीटें बढ़ गई हैं। पिछले साल बीएड कोर्स में 194000 सीटें थी इस बार 199572 सीटें हो गई हैं। वहीं कॉलेजों की संख्या बढ़कर 2409 हो गई है। कई बीएड कॉलेजों ने इस बार अपने यहां 50-50 सीटों के नए सेक्शन लिए हैं।
जबकि करीब 20 नए कॉलेज इस बार जुड़े हैं। प्रवेश परीक्षा का आयोजन इस बार लखनऊ विवि द्वारा किया गया है। प्रवेश परीक्षा में इस बार दाखिले के लिए 2.09 लाख अभ्यर्थी अर्ह घोषित किए गए हैं। ऐसे में एक जून से शुरू हो रही प्रवेश काउंसिलिंग में अभ्यर्थियों को आसानी से दाखिला मिल जाएगा।
बीएड के प्रवेश समन्वयक प्रो. एनके खरे ने बताया कि कॉलेजों की संख्या तो करीब 20 के आसपास ही बढ़ी है लेकिन बीएड का कोर्स चला रहे कॉलेजों ने अपने-अपने यहां 50-50 सीटों का अतिरिक्त सेक्शन इस बार लिया है। ऐसे में सीटों की संख्या पिछले साल के मुकाबले इस साल 5572 बढ़ गई है। प्रो. खरे ने बताया कि इसमें कला व कॉमर्स वर्ग की 137528 सीटें हैं और विज्ञान व एग्रीकल्चर वर्ग की 62044 सीटें हैं। इन सीटों में से सरकारी व सहायता प्राप्त बीएड कॉलेजों में सीटें 7325 हैं। फिलहाल अभ्यर्थियों को दाखिले के लिए इस बार अधिक च्वाइस मिलेगी। दो वर्षीय कोर्स में दाखिले के लिए एक जून से चार चरणों में शुरू हो रही मुख्य काउंसिलिंग के लिए सीट मैटिक तैयार करने का काम चल रहा है। मुख्य काउंसिलिंग में खाली रह गई सीटों को पूल काउंसिलिंग आयोजित कर भरा जाएगा और इसके बाद भी खाली सीटों पर बीएड कॉलेज सीधा दाखिला लेंगे।
अल्पसंख्यक कॉलेजों में बीएड की 7405 सीटें : बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा के राज्य समन्वयक प्रो. एनके खरे ने बताया कि सूबे में अल्पसंख्यक कॉलेजों में सीटों की संख्या इस बार 7405 हैं। इनमें आधी सीटों पर बीएड प्रवेश परीक्षा की मेरिट से और आधी सीटों पर कॉलेज सीधे दाखिले लेंगे। इसके लिए वह आवेदन फॉर्म जारी करेंगे। इन सीटों पर हुए दाखिले की निगरानी इस बार लविवि करेगा।
0 تعليقات