Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

68500 सहायक अध्यापक भर्ती लिखित परीक्षा में दावेदार शिक्षामित्रों का शिक्षक बनना तय

इलाहाबाद – सुप्रीम कोर्ट के आदेश से जिन शिक्षामित्रों का समायोजन रद हो चुका है, यदि वह 27 मई को होने वाली शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा में दावेदार हैं तो शिक्षक बनना तय है। परीक्षा उत्तीर्ण करते ही नियुक्तियों से पहले सरकार उन्हें मिलने वाले भारांक यानि वेटेज अंक का एलान करेगी।
यह अंक ही नियुक्ति दिलाने में कारगर होंगे। लिखित परीक्षा में अंक पाने वालों से मुकाबला करने में भी शिक्षामित्र आगे होंगे। शिक्षामित्रों को लाभ देने के लिए योगी सरकार ने तीन बार उत्तीर्ण प्रतिशत में किया बदलाव, हर बार घटते गए अंक शिक्षामित्रों को भारांक यानि वेटेज अंक आसानी से मुकाबले में लाएंगे बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में 26 मई 1999 एव 1 जुलाई 2000 के अंतर्गत कार्यरत सभी शिक्षामित्रों का समायोजन निरस्त किया गया जिसकी संख्या आनंद कुमार यादव की रिट में एक लाख 37 हजार बताई गई थी। सुप्रीम कोर्ट ने शिक्षामित्र योजना से समायोजित शिक्षको का समायोजन 25 जुलाई 2017 को रद्द कर दिया था। इससे आहत शिक्षामित्रों ने आंदोलन-प्रदर्शन किया। शिक्षामित्र चाहते थे कि सरकार अध्यादेश लाकर उन्हें नियमित कर दें। योगी सरकार ने उन्हें नियमानुसार नई नियुक्ति दिलाने का रास्ता चुना। यही वजह है कि शीर्ष कोर्ट के निर्देश पर शिक्षामित्रों को दो अवसर देने की बारी आई तो नियमों में कई बार बदलाव हुए 68500 सहायक अध्यापक भर्ती 2018 में उत्तीर्ण प्रतिशत पहले शिक्षक पात्रता परीक्षा के बराबर तय किया गया था। अफसरों ने तर्क दिया कि पहली से दूसरी परीक्षा को कठिन नहीं कर सकते तो उत्तीर्ण प्रतिशत उसके बराबर रखना चाहिए। ऐसे में सामान्य व ओबीसी का 60 और एससी-एसटी का 54.66 अंक तय हुआ। शिक्षामित्रों ने इसका विरोध किया तो सरकार ने संशोधन करके सामान्य, ओबीसी का 45 व एससी-एसटी का 40 फीसदी अंक किया गया। इन अंकों पर भी शिक्षामित्र नाखुश दिखे तो सरकार ने तीसरा बदलाव किया, इसमें सामान्य, ओबीसी 33 व एससी-एसटी 30 फीसदी अंक पाकर उत्तीर्ण होंगे। प्रतियोगी और शिक्षामित्र तक इस अंक प्रतिशत को लेकर हैरान हैं। क्योंकि अब परीक्षा उत्तीर्ण करना बेहद आसान हो गया है। यदि कोई शिक्षामित्र परीक्षा भर पास कर लेता है तो वह भारांक से नियुक्ति की मेरिट तक आसानी से पहुंच जाएगा, जबकि अन्य अभ्यर्थी सामान्य अंकों से उत्तीर्ण हुए तो उनकी नियुक्ति तभी हो सकेगी, जब मेरिट काफी नीचे आ जाए। ऐसे में अब अन्य अभ्यर्थियों के सामने लिखित परीक्षा को अच्छे अंकों से उत्तीर्ण करने की चुनौती बढ़ गई है। लेकिन कुछ शिक्षामित्र 68500 की भर्ती रोकने के लिए हर सम्भव प्रयास कर रहे है। आज कई याचिकाओं पर सुनवाई होना है। यह याचिका तय करेगी की लिखित परीक्षा 27 मई 2018 को होगी य नही यह आज किलियर हो जायेगा।
-देवेन्द्र प्रताप सिंह कुशवाहा

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts