नई दिल्ली : सीबीएसई शनिवार को 12वीं का परीक्षा परिणाम जारी करेगा। छात्र दोपहर के बाद सीबीएसई की अधिकृत वेबसाइट http://cbse.nic.in/, उमंग मोबाइल एप्लीकेशन, या गूगल के जरिये अपना परिणाम देख सकेंगे। 10वीं का परिणाम जून के पहले सप्ताह में जारी होगा।
छात्र इस वर्ष 011- 24300699 पर कॉल कर या 7738299899 पर संदेश भेजकर अपना परीक्षा परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। इलाहाबाद परिक्षेत्र के 1.60 लाख परीक्षार्थियों की किस्मत का फैसला होगा।
0 تعليقات