बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में 68500 शिक्षकों
की नियुक्ति के लिए प्रदेश में पहली बार आयोजित सहायक अध्यापक भर्ती
परीक्षा में 86 प्रतिशत अभ्यर्थी शामिल हुए। परीक्षा नियामक प्राधिकारी
कार्यालय की ओर से रविवार को सूबे के 18 मंडल मुख्यालयों के 248 केंद्रों
पर सुबह 10 से एक बजे की पाली में आयोजित परीक्षा में सात अभ्यर्थियों के
खिलाफ विभिन्न मामलों में एफआईआर दर्ज कराई गई।
इलाहाबाद में सर्वाधिक तीन अभ्यर्थियों के खिलाफ एफआईआर की
गई।सचिव डॉ. सुत्ता सिंह ने बताया कि परीक्षा के लिए 125745 आवेदकों को
प्रवेश पत्र जारी किए गए थे। जिनमें से 107908 (85.81 प्रतिशत) उपस्थित
रहे। 14 फीसदी छात्र परीक्षा देने नहीं पहुंचे। जगत तारन गर्ल्स इंटर कॉलेज
में अभ्यर्थी अभिषेक पुत्र राजेन्द्र सिंह (रोल नंबर 35360703258) व महिला
ग्राम इंटर कॉलेज में अभ्यर्थी शिव पूजन सिंह पुत्र राम सिंह (रोल नंबर
35361808920) को परीक्षा के दौरान इलेक्ट्रानिक डिवाइस का उपयोग करते पकड़े
जाने पर एफआईआर कराई गई।इंडियन गर्ल्स इंटर कॉलेज में अभ्यर्थी हरिकेश पाल
पुत्र श्रीनाथ पाल (रोल नंबर 35351205656) के स्थान पर एक अन्य अभ्यर्थी
सुरेश कुमार पाल को परीक्षा देते पकड़े जाने पर एफआईआर कराई गई।
अलीगढ़ में हीरालाल बारहसैनी इंटर कॉलेज में अभ्यर्थी विजय
कुमार पुत्र राम खिलाड़ी के स्थान पर रवि कुमार पुत्र गजाधर को परीक्षा देते
पकड़े जाने पर प्राथमिकी कराई गई। आगरा में आरबीएस इंटर कॉलेज में प्रदीप
कुमार सारस्वत पुत्र एमएल सारस्वत (रोल नंबर 01040502099) के स्थान दूसरा
अभ्यर्थी परीक्षा देते पकड़ा गया।वाराणसी में उदय प्रताप इंटर कॉलेज में
अभ्यर्थी रमेश यादव के स्थान पर दूसरा अभ्यर्थी नीलेश यादव परीक्षा देते
पकड़ा गया।
मेरठ में सेठ बीके महेश्वरी गर्ल्स इंटर कॉलेज में अभ्यर्थी
मनोरमा रानी पुत्री बादल सिंह (रोल नंबर 22261809148) मूल उत्तरपुस्तिका
लेकर चली गईं। इन सभी के खिलाफ संबंधित थानों में प्राथमिकी कराई गई।
वेबसाइट पर पांच जून को जारी होगी उत्तरमाला
इलाहाबाद। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी डॉ. सुत्ता सिंह ने
बताया कि शिक्षक भर्ती परीक्षा के प्रश्नपत्र की उत्तरमाला पांच जून को
वेबसाइट पर जारी की जाएगी। अभ्यर्थी साक्ष्यों के साथ 9 जून की शाम 6 बजे
तक आपत्ति दर्ज करा सकेंगे। प्राप्त आपत्तियों पर विषय विशेषज्ञों की समिति
गठित कर 15 जून तक उसका निस्तारण कराएंगे और संशोधित उत्तरमाला 18 जून को
वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। 30 जुलाई तक परीक्षाफल घोषित होगा और उसके एक
महीने के अंदर प्रमाणपत्र डायट को भेजे जाएंगे।
0 تعليقات