Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

मॉडरेशन अंक प्रणाली की राह चला सीबीएसई, मेधावियों व अन्य परीक्षार्थियों को मिले उम्दा अंक

इलाहाबाद : आखिरकार सीबीएसई भी मॉडरेशन अंक प्रणाली की राह पर बढ़ चला है। भले ही रिजल्ट प्रतिशत में एक फीसदी की गिरावट आई है लेकिन, जिस तरह से मेधावियों व अन्य परीक्षार्थियों को उम्दा अंक मिले हैं, वह मॉडरेशन की ही देन है।
इलाहाबाद क्षेत्रीय कार्यालय ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है पर दबी जुबान सभी स्वीकार कर रहे हैं कि यह प्रणाली बरकरार है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने ही पिछले वर्ष मॉडरेशन अंक प्रणाली खत्म करने की पहल की थी। यह नियम परीक्षा के बाद बना, इसलिए न्यायालय ने इस बदलाव पर रोक लगा दी। कोर्ट का कहना था कि इस तरह के नियम पहले ही तय होने चाहिए, बीच में लागू करने से छात्र-छात्रओं का नुकसान होगा। ऐसे में सीबीएसई सहित अन्य शिक्षा बोर्डो ने उसे माना। इस बार भी मॉडरेशन प्रणाली को लेकर अटकलें लगती रहीं। हालांकि यूपी बोर्ड का रिजल्ट आने के बाद ही साफ हो गया था कि मॉडरेशन अभी खत्म नहीं हो रहा है।

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts