Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

68500 शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा आज: मोबाइल व इलेक्ट्रानिक डिवाइस केंद्र पर ले जाने पर रहेगी पाबंदी

इलाहाबाद : परिषदीय स्कूलों की 68500 सहायक अध्यापक भर्ती की लिखित परीक्षा रविवार को हो रही है। इस इम्तिहान में सवा लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं, जो प्रदेश के नौ मंडल मुख्यालयों पर बने 248 केंद्रों पर परीक्षा देंगे। नकल रोकने व परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मंडलायुक्त व जिलाधिकारी इसकी निगरानी करेंगे।

बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में सहायक अध्यापकों की भर्ती होनी है। इसके लिए योगी सरकार पहली बार लिखित परीक्षा करा रही है। इस परीक्षा के लिए दो चरणों में ऑनलाइन आवेदन लिए गए। परीक्षा में किसी तरह की गड़बड़ी न हो इसके लिए मंडल मुख्यालयों पर परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। हर केंद्र पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट व पर्यवेक्षक की अलग से तैनाती रहेगी। मोबाइल व इलेक्ट्रानिक डिवाइस केंद्र पर ले जाने पर पाबंदी लगा दी गई है। इसके अलावा नकल करते या फिर किसी दूसरे की जगह परीक्षा देते पकड़े जाने पर अन्य परीक्षाओं से अभ्यर्थी को डिबार कर दिया जाएगा। परीक्षा में अति लघु उत्तरीय प्रश्न पूछे जाएंगे, अभ्यर्थियों को प्रश्न के नीचे खाली जगह में ही उसका जवाब लिखना है। अभ्यर्थी उत्तरों की कार्बन कॉपी भी तैयार कर सकते हैं। परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव डा. सुत्ता सिंह ने बताया कि सारी तैयारियां पूरी हो गई हैं। हर मंडल मुख्यालय पर प्रश्न सह उत्तर पत्रक पहुंच चुका है।

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts