*1) भर्ती की स्वीकृति का GO शिक्षा अनुभाग-5 से जारी किया जाता रहा है। 68500 को लेकर 09.01.2018 को 2 GO जारी हुए थे एक अनुमति/स्वीकृति का अनुभाग-5 से और एक भर्ती परीक्षा का अनुभाग-11 से।*
2) अनुभाग-5 से जारी GO के समय 20वां संशोधन हो चुका था। लेकिन इस भर्ती को 22वें से करने को लेकर कोई GO जारी होने की सूचना नहीं है न ही इसे रद्द या वापस लेकर दोबारा जारी किया गया है।
.
.
*3) इसे संशोधित भी किया जाता है तो भी खेल के नियम बदले नहीं जा सकते वाले सुप्रीम कोर्ट के कई फैसले बाधा बनेंगे।*
.
.
4) जब तक इस विषय को लेकर तेज प्रकाश पाठक का केस सुप्रीम कोर्ट में पेंडिंग है तब तक संशोधन वैध होगा या नहीं कोई नहीं बता सकता।
.
.
*5) परीक्षा से पहले GO रद्द या वापस लेकर जारी कर देते तो 68500 कोर्ट के पचड़े में नहीं फंसती। टेट 2017 के REVISE के आदेश के बाद यह अवसर मिला था जिसे गंवा दिया गया।*
.
~AG
0 تعليقات