Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

शिक्षकों की समस्याओं का करें समाधान: शलभ

देवरिया: भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा कि प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार व गुंडागर्दी के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। शिक्षकों की मांगों को जिला व शासन स्तर से समाधान कराने का प्रयास किया जाएगा।
बीएसए शिक्षकों की समस्याओं का सहानुभूति पूर्वक समाधान करें। वह मंगलवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की तरफ से सदर बीआरसी परिसर में आयोजित अभिनंदन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार शिक्षा के प्रति सजग है। शासन की मंशा के खिलाफ कार्य करने वाले व भ्रष्टाचार में लिप्त अफसरों को सरकार नहीं बख्शेगी। विशिष्ट अतिथि बीएसए उपेंद्र कुमार ने कहा कि शिक्षकों की समस्याओं का जल्द समाधान होगा। जिलाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार ¨सह ने कहा कि उनका संगठन शिक्षकों के हित के लिए सदैव तत्पर है। इस मौके पर 11 सूत्रीय मांग-पत्र सौंपा गया, जिसमें एक अप्रैल 2005 के बाद नियुक्त बेसिक शिक्षकों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ दिलाने, 10 से 15 वर्षों का महत्वपूर्ण योगदान देने वाले शिक्षामित्रों को स्थायी रूप से समायोजित करने, बेसिक शिक्षकों को शिक्षणेत्तर कार्यों से दूर रखने, मृतक आश्रित को योग्यता के आधार पर शिक्षक बनाने, सेवानिवृत्त शिक्षकों को जीपीएफ देयकों व पेंशन आदि का भुगतान करने आदि शामिल है। अध्यक्षता जिला संरक्षक रामवृक्ष ¨सह ने किया। इस मौके पर जिला मंत्री सुरेश यादव, डा. सत्यप्रकाश ¨सह, आनंद प्रकाश यादव, विनोद मिश्र, बैजनाथ पति त्रिपाठी, नलिनीरंजन तिवारी, जयप्रकाश मणि, नित्यानंद यादव, ऋषिकेश जायसवाल, रमेश यादव, दिलीप शुक्ला, बसंती राय, गायत्री तिवारी, शैल तिवारी, चंद्रप्रभा ¨सह, संगीता गुप्ता, रामनिवास यादव, निर्भय राय, संजय मिश्र आदि मौजूद रहे।

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts