Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

55 हजार सिपाहियों (जीडी) की भर्ती को आवेदन आज से होंगे शुरू, यह होगी चयन प्रक्रिया

इलाहाबाद : कर्मचारी चयन आयोग यानी एसएससी केंद्रीय सुरक्षा बलों में 55 हजार सिपाहियों (जीडी) की भर्ती करने जा रहा है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 24 जुलाई से 24 अगस्त की शाम पांच बजे तक किए जा सकेंगे। अभ्यर्थियों को नई वेबसाइट पर आवेदन से पहले रजिस्ट्रेशन भी करना होगा।
1 पहले आवेदन 21 जुलाई से होना था लेकिन, वेबसाइट में तकनीकी खराबी के चलते ऐसा नहीं हो सका। इस भर्ती परीक्षा की तारीख एसएससी ने अभी घोषित नहीं की है। आयोग ने अपनी वेबसाइट 666.22ङ्घ.ल्ल्रङ्घ.्रल्ल में कुछ तकनीकी परिवर्तन किया है। इसलिए अभ्यर्थियों को नए सिरे से रजिस्ट्रेशन करना होगा। एक बड़ा बदलाव और किया गया है, जिसमें सभी अभ्यर्थियों की पहले लिखित परीक्षा होगी, फिर मेडिकल टेस्ट उत्तीर्ण करना होगा। 1 अब तक पहले मेडिकल परीक्षण और बाद में लिखित परीक्षा होती थी। सिपाही (जीडी) भर्ती परीक्षा 2018 के कुल 54,953 पदों में पुरुष वर्ग में 47307 और महिला वर्ग में 7646 पदों पर भर्ती होगी। कुल 10 फीसद पद पूर्व सैनिकों से भरे जाएंगे। आयु की गणना एक अगस्त 2018 से की जाएगी यानी एक अगस्त 2018 को अभ्यर्थी की आयु 18 से 23 साल होना अनिवार्य है।

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts