इलाहाबाद : माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड उप्र ने 18 जिलों के जिला
विद्यालय निरीक्षकों को पत्र भेजकर निर्देश दिया है कि वह चयनित शिक्षकों
के सत्यापन के लिए चयन बोर्ड कार्यालय को पत्र न भेजें, बल्कि चयन बोर्ड की
वेबसाइट पर चयनितों की सूची अपलोड है, उसे से मिलान कर लें।
ज्ञात हो कि
चयन बोर्ड ने प्रवक्ता इतिहास 2013 के अभ्यर्थियों को चयनित करके विभिन्न
जिलों में भेजा है। अब जालौन, मुरादाबाद, हाथरस, कानपुर नगर, श्रवस्ती,
बस्ती, औरैया, जौनपुर, मथुरा, कन्नौज, उन्नाव, चित्रकूट, इटावा, वाराणसी,
गौतमबुद्ध नगर, अमरोहा, बाराबंकी व प्रतापगढ़ के जिला विद्यालय निरीक्षक
चयन पैनल के सत्यापन को पत्र भेज रहे हैं। इस पर सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने
उन डीआइओएस से कहा है कि वे इस संबंध में पत्र न भेजे, चयन पैनल की सूची
वेबसाइट पर 19 जून को अपलोड कर दी गई है उसी से मिलान कर लें।
0 تعليقات