उन्नाव : खुद को बचाने की कोशिश में जुटे दो खंड
शिक्षाधिकारियों (बीइओ) को शासन से तगड़ा झटका मिला है। तबादला रुकवाने के
सारे प्रयास 29 जून को फेल हो गए।
अपर शिक्षा निदेशक बेसिक ने लखनऊ में
बीइओ पद पर तैनात मधुलिका बाजपेयी का तबादला उन्नाव किया तो बीएसए ने उनको
सुमेरपुर ब्लाक का चार्ज सौंप दिया। जिले में अरसे से बीइओ पद पर जमे खंड
शिक्षाधिकारियों के तबादले मई में शुरू हुए थे। स्थानांतरण की सूची में
पुरवा, सफीपुर, नगर क्षेत्र सहित मुख्यालय बीइओ का नाम शामिल था। 30 मई को
बीएसए ने सभी को कार्यमुक्त का प्रमाण पत्र थमा दिया। लेकिन, कुर्सी न
छोड़ने का खेल यहां फिर से शुरू हो गया। मुख्यालय और पुरवा के बीइओ ने खुद
को अस्वस्थ बताकर आदेश पत्र रिसीव नहीं किया। मुख्यालय बीइओ राजेश कुमार
सिंह और पुरवा के बीइओ रंगनाथ चौधरी द्वारा आदेश पत्र रिसीव न किए जाने का
मामला शासन तक पहुंचा। कुर्सी बचाने की कोशिश पर 29 जून को पानी फिर गया
है। वहीं 17 जून को दैनिक जागरण ने ‘बीएसए के आदेश, बीमार हुए बीइओ’ शीर्षक
से खबर प्रकाशित की थी। इसके बाद बीएसए ने शासन को रिपोर्ट भेजी। अपर
शिक्षा निदेशक बेसिक कीर्ति गौतम ने लखनऊ जिले से मधुलिका बाजपेयी का
तबादला उन्नाव किया है। सुमेरपुर ब्लाक की जिम्मेदारी मधुलिका बाजपेयी को
सौंपी जाएगी। वहीं पूर्व में स्थानांतरित होकर जनपद आए विनोद गौतम को
गंजमुरादाबाद, शैलेंद्र वर्मा को फतेहपुर चौरासी और अजीत निगम को मुख्यालय
का चार्ज सौंपा गया है।
0 تعليقات