Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

टीईटी वैधता मामले में मांगी गई RTI पर NCTE द्वारा दिए गए जबाब

*अति महत्वपूर्ण* --
मित्रों, 20 जून 2018 को मैंने RTI के माध्यम से *NCTE* से निम्न सूचना मागी थी --
1- क्या प्रशिक्षण कोर्स के अंतिम वर्ष या अंतिम सेमेस्टर में पास की गई TET सर्टिफिकेट मान्य है ?

2- क्या TET Cerficate की वैद्यता के सम्बन्ध में इस प्रकार की कोई आवश्यक शर्त है कि अंतिम वर्ष या अंतिम सेमेस्टर में पास की गई TET Certificate तभी मान्य होगा जब प्रशिक्षु TET परीक्षा परिणाम के घोषित होने से पहले ही, प्रशिक्षण योग्यता सफलता पूर्वक पास कर चुका हो ?
3-  प्रशिक्षण योग्यता के प्रथम वर्ष या सेकेण्ड सेमेस्टर में पास की गई TET certicate मान्य है या नहीं ?
*NCTE द्वारा दिए गए जबाब*
1-  TET CERTIFICATE एक निर्धारित अवधि के लिए ही मान्य होगा बशर्ते प्रशिक्षणरत कोर्स को सफलतापूर्वक पूरा किया जा चुका हो अर्थात प्रशिक्षणरत कोर्स पास करने के बाद ही TET CERTIFICATE मान्य है।
2 - इस प्रकार की कोई आवश्यक शर्त नहीं है कि TET सर्टिफिकेट सिर्फ तभी मान्य होगा जब आप प्रशिक्षण कोर्स, TET result आने से पहले पास कर चुके हों।
3- प्रथम वर्ष या सेकेण्ड सेमेस्टर में पास की गई TET certificate भी मान्य है बशर्ते प्रशिक्षणरत कोर्स को सफलतापूर्वक पास किया जा चुका हो अर्थात प्रशिक्षणरत कोर्स को पूरा करने के बाद ही मान्य होगी।
*RTI application और NCTE का रिप्लाई Letter देखें* 👇👇

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts