बागपत. बड़ौत के दिगम्बर जैन इंटर कॉलेज में हुई शिक्षक भर्ती को लेकर मामला गरमा गया है।
चार शिक्षकों की नियुक्तियों पर एक बार फिर से तलवार लटकती हुई नजर आ रही है।
इंटर कॉलेज प्रबंधन के कोषाध्यक्ष राकेश जैन ने भर्ती प्रक्रिया की शिकायत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा उच्चाधिकारियों से की है।
आरोप है की इंटर कॉलेज में हुई शिक्षक भर्ती में 25-25 लाख रुपये वसूले गए हैं और जिन अध्यापको की भर्ती की गई है उनके नाम साक्षात्कार होने से भी पहले ही सामने आ गए थे।
हालांकि इस शिक्षक भर्ती पर हाईकोर्ट द्वारा रोक के भी आदेश है, लेकिन प्रबंधन की मनमानी और दबंगई के चलते हाईकोर्ट के आदेशों को भी दरकिनार किया गया।
अब इस मामले को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक बागपत द्वारा जांच की जा रही है।
पाॅलिथीन आैर प्लास्टिक के बाद आज से ये चीज भी हुर्इ बैन, मिली तो लगेगा हजारों का जुर्माना
दरअसल मामला बागपत जिले के बड़ौत का है।
जहां अल्पसंख्यक शिक्षण संस्थान दिगम्बर जैन इंटर कॉलेज में 5 पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूर्ण की गई है।
0 تعليقات