लखनऊ. हाल ही में आए प्राइमरी स्कूलों में असिस्टेंट टीचर्स की भर्ती के रिजल्ट में कई अभ्यर्थी खाता भी नहीं खोल पाए। अभ्यर्थियों ने उत्तर पुस्तिका जांच पर सवाल खड़ा करते हुए इसे हाईकोर्ट में चुनौती देने की तैयारी की है।
बेसिक शिक्षा विभाग कटऑफ कम कराने के लिए हाईकोर्ट में पुनर्विचार याचिका दायर करने की तैयारी कर रहा है।
68,500 सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए 27 मई को आयोजित लिखित परीक्षा का परिणाम 13 अगस्त को जारी किया गया।
इसमें 1,07,873 में से 41,556 अभ्यर्थी ही उत्तीर्ण हुए हैं।
सामान्य और ओबीसी के लिए कट ऑफ 45 प्रतिशत और एससी एसटी के लिए 40 प्रतिशत रखी गई थी।
विभागीय अपर मुख्य सचिव प्रभात कुमार ने बताया कि हाईकोर्ट से राहत नहीं मिलने पर जल्द ही टीईटी 2018 का आयोजन किया जाएगा।
उसके बाद मौजूदा परीक्षा में रिक्त रहे पदों को शामिल करते हुए सहायक अध्यापकों की नई भर्ती निकाली जाएगी।
0 تعليقات