Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

नई वेबसाइट पर सबको दिखेगी आइएएस, पीसीएस की तैनाती: नियुक्ति विभाग की नई वेबसाइट का मुख्य सचिव ने किया शुभारंभ

लखनऊ 1नियुक्ति विभाग की मंगलवार से नई वेबसाइट शुरू हो गई। इसका शुभारंभ मुख्य सचिव डॉ. अनूप चंद्र पांडेय ने किया। उन्होंने कहा कि विभाग की कार्यप्रणाली को सहज ढंग से संचालित कराने एवं केंद्र सरकार के निर्धारित मानकों को पूरा करने के मकसद से यह नई वेबसाइट विकसित की गई है।
इसमें आइएएस और पीसीएस अफसरों की तैनाती सबको दिखेगी।1मुख्य सचिव मंगलवार को शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय के सभागार में नियुक्ति विभाग की वेबसाइट का शुभारंभ करने के बाद अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की योजनाओं और कार्यक्रमों को पारदर्शिता के साथ क्रियान्वित और सुनिश्चित कराने के अतिरिक्त प्रदेश में तैनात प्रशासनिक अधिकारियों के बारे में भी वांछित जानकारी उपलब्ध कराने की बेहतर की गई है। अधिकारियों के तबादले की सूचना तत्काल वेबसाइट पर अपडेट हो जाएगी। 1यह वेबसाइट केंद्र सरकार के मानकों के अनुरूप तैयार की गई है। कार्यक्रम में अपर मुख्य सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक मुकुल सिंघल, विशेष सचिव नियुक्ति संजय कुमार, विशेष सचिव कार्मिक शीतला प्रसाद, संयुक्त सचिव नियुक्ति धनंजय शुक्ल समेत विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts