भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (टिपलआइटी) ने 100 फीसद प्लेसमेंट का
रिकॉर्ड बरकरार रखा है। यहां सभी छात्रों को नौकरी व कम से कम 75 फीसद
छात्रों को उनकी मनचाही जॉब मिली है।
औसत पैकेज भी 15 लाख सालाना से कम
नहीं है। 11999 में स्थापित टिपलआइटी इलाहाबाद में बीटेक, एमटेक,
इंटिग्रेटेड एमटेक, एमबीए व पीएचडी कोर्स संचालित हैं। इन कोर्सो में
देश-विदेश के छात्र दाखिला लेते हैं। छात्रों को गूगल, इनफोसिस,
माइक्रोसाफ्ट जैसी कंपनियां कैंपस में आकर जॉब ऑफर करती हैं। कुछ कंपनियां
ऑनलाइन इंटरव्यू और काउंसिलिंग के माध्यम से भी चयन करती हैं। वर्ष 2013
में सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने टिपलआइटी के दो छात्रों अंकित गुप्ता
और योगेश शर्मा को 60-60 लाख रुपये का सालाना पैकेज दिया था। दोनों ही
छात्रों ने बीटेक किया था। पिछले वर्ष के प्लेसमेंट के आंकड़ों पर गौर करें
तो 491 छात्रों को नौकरी मिली। अधिकतम पैकेज 27 लाख रुपये और न्यूनतम
पैकेज वेतन 3.7 लाख रुपये सालाना रहा। 2014-15 में अधिकतम वेतन 15 लाख
रुपये सलाना था और औसत वेतन 13 लाख रुपये सालाना। उस वित्तीय वर्ष में 512
छात्रों का चयन हुआ। वर्ष 2013-2014 में अधिकतम वेतन 27 लाख रुपये और औसत
वेतन 10 लाख रुपये वार्षिक रहा। इस वर्ष 506 छात्रों को नौकरी मिली है। अभी
प्लेसमेंट जारी है।
0 تعليقات