के *मांग पत्र* को आधार बनाते हुए *डायरेक्टर बेसिक शिक्षा महोदय ने वित्त नियंत्रक महोदय को भुगतान के लिए आदेशित किया था। जिसका पत्रांक संख्या 1380 दिनांक 23 अगस्त 2018 है* इस संबंध में आपको बता दें कि *एरियर भुगतान के संबंध में वित्त नियंत्रक महोदय के कार्यालय से शीघ्र ही कार्यवाही पूर्ण कर जनपदों के लेखा अधिकारी गण को निर्देश भेज दिए जाएंगे।* साथ ही *परिषदीय शिक्षा मित्रों के अवशेष मानदेय के संबंध में भी इस माह के अंत तक या सितंबर के प्रथम सप्ताह में बजट आवंटन कर दिया जाएगा।*
मित्रों आप सभी लोग *शासन द्वारा गठित हाई पावर कमेटी की अगली बैठक* को लेकर असमंजस की स्थिति में हैं, वहीं कुछ लोग इस मुद्दे को लेकर अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने का काम भी कर रहे हैं, जिनसे सावधान रहने की आवश्यकता है। आप लोग धैर्य बनाए रखें। शीघ्र ही हाई पावर कमेटी की अगली बैठक होगी। *तथा जैसे ही अगली बैठक की तिथि शासन स्तर से निर्धारित की जाएगी, तुरंत आपको अवगत करा दिया जाएगा।*
हमें आशा है कि *शासन स्तर पर शिक्षामित्रों के संबंध में अब जल्दी ही कोई ठोस निर्णय ले लिया जायेगा। जिससे शिक्षा मित्रों का भविष्य सुरक्षित हो सकेगा।*
- 68500 शिक्षक भर्ती में कट ऑफ पर हुई आज की सुनवाई का ऑर्डर आया:देखें
- शिक्षामित्रों के अवशेष देयकों व आगामी हाई पावर की कमेटी की बैठक के संबंध में आदर्श समायोजित शिक्षक/शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन, उत्तर प्रदेश की पोस्ट
- सम्पूर्ण विवरण रिजवान अंसारी की टीम की कमल से
- हाई कोर्ट लखनऊ 68500 शिक्षक भर्ती कट ऑफ के खिलाफ सभी स्पेशल अपील की सुनवाई आफ्टर लंच
- 41556 अभ्यर्थियों के नियुक्ति प्रक्रिया के क्रम में आवेदन में त्रुटियों को जनपदीय चयन समिति के माध्यम से सुधार/निवारण कराने के सम्बंध में आदेश जारी
- 68500 शिक्षक भर्ती विशेष सूचना इलाहाबाद उच्च न्यायालय इलाहाबाद से 27/08/2018
- 68500 शिक्षक भर्ती कोर्ट अपडेट: अंतरिम आदेश पे गतिमान 68500 भर्ती पे किसी प्रकार का स्थगन नहीं
- आज इलाहाबाद व लखनऊ दोनो जगह पर 30%-33% से सम्बन्धित केशों की हुई सुनवाई: पढें और आज क्या हुआ
- लखनऊ 68500 कटऑफ केस अपडेट: केस में कल भी सुनवाई रहेगी जारी, मुख्य सचिव को किया गया तलब
- इलाहाबाद कोर्ट अपडेट: 68500 शिक्षक भर्ती के कटऑफ मामले में सुनवाई को मिली अगली डेट, अब 30 को होगी सुनवाई
- Updates : 68500 शिक्षक भर्ती 30,33 के कट ऑफ पर महत्वपूर्ण सुनवाई इलाहाबाद हाइकोर्ट में
- 68500 शिक्षक भर्ती हाईकोर्ट लखनऊ केस अपडेट
जय शिक्षक.....
जय शिक्षा मित्र.....
आपका,
जितेंद्र शाही,
विश्वनाथ सिंह कुशवाहा,
लेखक,
सय्यद जावेद मियाँ,
प्रांतीय प्रवक्ता,
आदर्श समायोजित शिक्षक/शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन, उत्तर प्रदेश।
0 تعليقات