Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

शिक्षक व शिक्षामित्रों के लिए निर्णायक होगा सप्ताह

 शाहजहांपुर : शिक्षक व शिक्षा मित्रों के लिए अगस्त माह का आखिरी सप्ताह निर्णायक साबित होगा। मूल विद्यालय में तैनाती की आस लगाए बैठे शिक्षा मित्रों की गुरुवार को ही सूची जारी हो जाएगी। आपत्तियों का निस्तारण कर समायोजन आदेश जारी किया जाएगा। -----------------------

261 शिक्षा मित्रों की आज जारी हो सकती सूची
पुरुष शिक्षा मित्रों के मूल विद्यालय तथा महिलाओं के ससुराल क्षेत्र के गांव में तैनाती का सपना आज पूरा हो सकता है। 603 शिक्षा मित्रों के मूल विद्यालय में आदेश जारी करने के बाद बीएसए ने शेष शिक्षा मित्रों के स्थानांतरण के लिए गुरुवार का दिन नियत किया है। बीएसए ने बताया कि कुल 888 शिक्षा मित्रों ने स्थानांतरण को आवेदन किया था। 24 शिक्षा मित्रों ने स्थानांतरण निरस्त कराने को प्रार्थना पत्र दे दिया। शेष 261 शिक्षा मित्रों के मामलों का निस्तारण कर गुरुवार को सूची जारी करने की तैयारी है। ----------------------
समायोजन को बुलाए गए 15 शिक्षकों ने की आपत्ति
समायोजन काउंस¨लग को बुलाए गए 15 शिक्षकों ने आपत्ति की है। बीएसए ने निस्तारण के लिए कमेटी गठित कर दी है। इसी सप्ताह आपत्तियों का निस्तारण कर एकल व बंद विद्यालयों के लिए स्थानांतरण जारी कर दिया जाएगा।
इंग्लिश मीडियम विद्यालयों के लिए तैयार हो रही मेरिट

इंग्लिश मीडियम के लिए चिन्हित 101 विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति को शिक्षकों की मेरिट तैयार हो रही है। इसी सप्ताह साक्षात्कार देने वाले शिक्षकों की नियुक्ति का आदेश जारी हो जाएगा। बीएसए राकेश कुमार ने बताया कि इंग्लिश मीडियम विद्यालयों में लिखित परीक्षा के बाद साक्षात्कार लिया गया। मेरिट के आधार पर शिक्षकों को विद्यालय आवंटित किए जाएंगे।

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts