बाराबंकी। शिक्षक भर्ती मामले में हुए फर्जीवाड़े की जांच जिलाधिकारी के
आदेश के बाद अपर जिलाधिकारी ने शुरू कर दी है। एडीएम ने भर्ती प्रक्रिया से
जुड़ी फाइल और शासनादेश के अभिलेख बीएसए से तलब किए हैं।
अपर
जिलाधिकारी संदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि 12,460 सौ शिक्षकों की भर्ती
में जिले के शिक्षकों की भी भर्ती हुई है। इस मामले में फर्जी तरीके से
अभिलेख लगाकर कई लोगों ने नौकरी हासिल करने की शिकायत शासन स्तर पर की थी।
शासन ने जांच कराने के आदेश जिलाधिकारी उदयभानु त्रिपाठी को दिए। जिस पर
डीएम ने वृहस्पतिवार को जांच अपर जिलाधिकारी को सौंप दी है। एडीएम ने बताया
कि जिलाधिकारी के आदेश के बाद शिक्षक भर्ती प्रकरण की जांच शुरू की गई है।
इस संबंध में बीएसए को इससे जुड़े सभी प्रकार के अभिलेख उपलब्ध कराने को
कहा गया है। जिससे जांच प्रक्रिया को निर्धारित समयावधि के अंदर पूरा किया
जा सके।
0 تعليقات