जागरण संवाददाता, गाजीपुर: विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष
संक्षिप्त पुनरीक्षण के तहत अभियान में बूथों पर अनुपस्थित मिले दर्जनों
बीएलओ डीएम ने अग्रिम आदेश तक वेतन व मानदेय रोक दिया है।
जिलाधिकारी के.
बालाजी ने बताया कि एक जनवरी 2019 के आधार पर विधान सभा निर्वाचक
नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के अन्तर्गत आयोग द्वारा बीते 9
सितम्बर 2018 को विशेष अभियान की तिथियां नियत थीं। प्रत्येक बूथ पर बीएलओ
की उपस्थिति की जांच के लिए तहसीलदार व सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण
अधिकारियों द्वारा दी गयी रिपोर्ट के आधार पर बीएलओ अपने-अपने बूथों पर
अनुपस्थित पाए गए। इनके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही किये जाने की संस्तुति की
गयी है।
--
ये मिले अनुपस्थित
374- तहसील सैदपुर में बाल विकास परियोजना अधिकारी सैदपुर से आगनबाड़ी
कार्यकत्री महिमा ¨सह, बिन्दू देवी, गीता देवी, शिक्षा विभाग से सहायक
अध्यापक मनोज कुमार, संतोष कुमार यादव, विद्यानाथ सोनकर, अरविन्द कुमार।
375- तहसील गाजीपुर में बाल विकास परियोजना अधिकारी से ऊषा यादव, सुनीता
पांडेय, शिक्षा विभाग से राम सहाय शिक्षामित्र, रविन्द्र यादव, देवनाथ राम,
कुसुम यादव, प्रेमशीला यादव, सुनीता, रीता कुमारी, संजय कुमार, पवन ¨सह,
इन्दू बाला, आभा ¨सह, राजेन्द्र कुमार राम। 376- जंगीपुर में शिक्षा विभाग
से चंद्रकला भारद्वाज, कर्णसागर चतुर्वेदी, जितेश कुमार, कविता कुमार गौड़,
शशिकान्त, रीनू, पूनम यादव, ललिता देवी, अजयानंद कुमार, पवन कुमार तिवारी,
गीता जायसवाल, इसलावती देवी, पूनम यादव, संध्या गुप्ता, ¨जसा देवी तथा बाल
विकास परियोजना से रीता कुमारी एवं पुष्पारानी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का
निर्वाचन वर्ष से संबंधित पुनरीक्षण की महत्ता के ²ष्टिगत कठोर कार्यवाही
किये जाने के परिप्रेक्ष्य में अनुपस्थित बीएलओ का वेतन-मानदेय अगले आदेश
तक बाधित करने का निर्देश दिया।
0 تعليقات