- 68500 शिक्षक भर्ती: जांच में अंक सही दर्ज न करने की मिलीं खामियां, शिक्षक भर्ती में गड़बड़ी की जांच को पहुंची टीम ने कार्यालय में 10 घंटे तक की गहन पड़ताल: अंक की जगह बार कोड नंबर दर्ज
- 68500 शिक्षक भर्ती में शासन व अन्य अफसरों को थी गड़बड़ी की सूचना: रिजल्ट के 10 दिन बाद ही कॉपियों की जांच व संशोधित परिणाम का आदेश, बिना परीक्षा दिए उत्तीर्ण होने से बदला निर्णय
- 72825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती के नौवीं और दशवीं चक्र के अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देने के सम्बन्ध में विज्ञप्ति जारी
- बुरे फँसे शिक्षामित्र। कमेटी बनने से शिक्षामित्र हुये परेशान
- Breaking : 68500 सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा में आया नया मोड़••••
- Big Breaking : शिक्षक भर्ती निरस्त जानिए पूरी खबर!!
बता दें कि बेसिक शिक्षकों की भर्ती में सामने आ रही अनियमितताओं को देखते हुए इस भर्ती प्रक्रिया को अपने अग्रिम आदेशों के अधीन कर लिया हैमामले की अगली सुनवाई 20 सितंबर को होगी। यह आदेश जस्टिस इरशाद अली की बेंच ने सोनिका देवी की ओर से दायर एक सेवा याचिका पर पारित किया। याची ने अपनी उत्तर पुस्तिका को दोबारा जांचने की मांग की थी। पिछली सुनवाई पर यह बात सामने आई थी कि याची की कापियां बदल दी गई थी, जिसके चलते उसे कम नंबर मिले। इस पर सरकार की ओर से मामले की स्वत: जांच कराने की बात कही गई थी। सोनिका ने अपनी उत्तर पुस्तिका बदले जाने का अंदेशा जताया था, जो 31 अगस्त को जांच में सही पाया गया।
वहीं कोर्ट में सरकार की ओर से 12 अभ्यर्थियों की कापियों में परिवर्तन की बात मानी गई। कहा गया कि लिखित परीक्षा में अभ्यर्थियों की उत्तर पुस्तिकाओं का पुनर्मूल्यांकन किया जा रहा है और गड़बड़ी करने वाले अफसरों का पता लगाने के लिए जांच भी की जा रही है। इस पर कोर्ट ने सरकार को हलफनामा पेश कर जांच की प्रगति बताने को कहा। जांच कमेटी के अध्यक्ष संजय आर भूसरेड्डी का कहना है कि ‘दूध का दूध और पानी का पानी करने के लिए सभी कॉपियों की दोबारा जांच कराने का फैसला किया गया है।
क्या है पूरा मामला
दरअसल यूप में प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 68,500 सहायक अध्यापकों के लिए 27 मई को 107873 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। 13 अगस्त को जारी रिजल्ट में 41,556 अभ्यर्थी चयनित किए गए और रिक्त पदों के सापेक्ष 26,944 पद खाली रह गए थे। पत्रिका कार्यालय आए कुछ छात्रों ने बताया था कि उन्होंने रमुख सचिव संजय आर रेड्डी को अपना शिकायती पत्र दिया है। हालांकि उन्हें समाधाना का भरोसा तो मिला लेकिन इसकी रिसीविंग नहीं दी गई।
- 68500 में क्या हो सकता है?? After becoming the | inquiry committee
- 68500 शिक्षक भर्ती पर हो रहा है इसलिए बवाल!!
- 68500 शिक्षक भर्ती और बीटीसी प्रशिक्षु बने सरकार की गले की फाश
- 68500 शिक्षक भर्ती लिखित परीक्षा में नंबरों के खेल के कुछ उदाहरण
- बुरे फँसे शिक्षामित्र। कमेटी बनने से शिक्षामित्र हुये परेशान
- 68500 सहायक अध्यापक भर्ती 2018! सफल अभ्यर्थी हो सकते है बाहर! जॉच के बाद आयेगा फैसला!
- Breaking : 68500 सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा में आया नया मोड़••••
- Big Breaking : शिक्षक भर्ती निरस्त जानिए पूरी खबर!!