लखनऊ: आम शिक्षक शिक्षा मित्र एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की प्रदेश अध्यक्ष
उमा देवी ने महामंत्री पद पर मनोरमा ओझा और वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर डॉ.दीप
शिखा को मनोनीत किया है। इको गार्डन में उनका प्रदर्शन 18 मई से अनवरत चल
रहा है। मनोरमा ने कहा कि जल्द ही जिलों की बैठक कर आगामी आन्दोलन की
रणनीति घोषित की जाएगी।
मनोरमा ने बताया कि ईको गार्डन में उनका संगठन 9 से 24 जून तक अनशन, 25 से 27 जून तक आमरण अनशन कर चुका है। इस क्रम में 101 ब्राह्मण शिक्षा मित्रों ने अपना जनेऊ तक 26 जून को त्याग दिया था। यही नहीं 25 जुलाई को सामूहिक मुंडन तक करवाया गया। उन्होंने बताया कि दरअसल 25 जुलाई 2017 को ही समायोजन रद्द किया गया था। इस आन्दोलन में 63 महिलाओं और 450 पुरुष शिक्षा मित्रों ने मुंडन करवाया था।
डॉ.दीप शिखा ने बताया कि प्रदर्शनकारियों की मांग है कि आईटीई ऐक्ट 2009 के तहत 124,000 पैरा टीचर को अपग्रेड करते हुए शिक्षा अधिकार अधिनियम कानून के तहत पूर्ण शिक्षक का दर्जा एवं उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा नियमावली के अनुसार पूर्णशिक्षक का वेतनमान दिया जाये। जो शिक्षा मित्र आरटीई ऐक्ट 2009 में किसी विधिक पहलू के कारण नहीं समाहित हो सकते हैं उन्हें भारत के राजपत्र 2017 के अनुसार सहायक अध्यापक पद पर रखते हुए चार वर्ष में उत्तराखंड की तर्ज पर टेट उत्तीर्ण करने की छूट प्रदान की जाये। जो शिक्षा मित्र टेट उत्तीण हैं उनको बिना लिखित परीक्षा उम्र और अनुभव का भरांक देकर नियमित किया जाये। बिहार मॉडल के तर्ज पर असमायोजित शिक्षा मित्रों को समान कार्य समान वेतन के आधार पर 12 माह 62 वर्ष सेवा का अवसर दिया जाये। मृतक 806 शिक्षा मित्रों के परिवार को उचित मुआवजा और आर्थिक सुरक्षा के लिए परिवार के किसी एक सदस्य को उसकी योग्यता के अनुसार नौकरी दी जाए। उमा देवी ने कहाकि अगर समयबद्ध निस्तारण नहीं किया गया तो आन्दोलन को वृहद किया जाएगा।
- UP में शिक्षामित्रों के मुद्दे ने फिर पकड़ा तूल, सीएम योगी पर बोला जमकर हमला
- 7 बर्षों से पीड़ित बीएड/ टीईटी 2011 भाजपा की वादाखिलाफी 'महाआंदोलन' 5 सिंतबर से अनवरत लखनऊ में होगा शुरू
- 68500 शिक्षक भर्ती : शिक्षक भर्ती विज्ञापन जारी करते समय नही थी 5 साल की बाध्यता, दूसरे राज्य के अभ्यर्थियों को मिला काउंसलिंग में सशर्त मौका
- विकल्प भरने के लिए आसपास के गांवों में शरण लिए हैं शिक्षक अभ्यर्थी
- अभ्यर्थियों के प्रदर्शन के बाद जागी सरकार, सभी 6127 अभ्यर्थियों को जिले आवंटित
- 68,500 सहायक शिक्षक भर्ती : भर्ती के बीच में बदले गए आदेश, अफसरों की मनमानी बनी मुसीबत , बदलते नियमों ने कोर्ट से सड़क तक करवाई फजीहत!
- केवीएस भर्ती 2018 : 8339 पदों पर बम्पर भर्ती, आज ही करें आवेदन
मनोरमा ने बताया कि ईको गार्डन में उनका संगठन 9 से 24 जून तक अनशन, 25 से 27 जून तक आमरण अनशन कर चुका है। इस क्रम में 101 ब्राह्मण शिक्षा मित्रों ने अपना जनेऊ तक 26 जून को त्याग दिया था। यही नहीं 25 जुलाई को सामूहिक मुंडन तक करवाया गया। उन्होंने बताया कि दरअसल 25 जुलाई 2017 को ही समायोजन रद्द किया गया था। इस आन्दोलन में 63 महिलाओं और 450 पुरुष शिक्षा मित्रों ने मुंडन करवाया था।
डॉ.दीप शिखा ने बताया कि प्रदर्शनकारियों की मांग है कि आईटीई ऐक्ट 2009 के तहत 124,000 पैरा टीचर को अपग्रेड करते हुए शिक्षा अधिकार अधिनियम कानून के तहत पूर्ण शिक्षक का दर्जा एवं उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा नियमावली के अनुसार पूर्णशिक्षक का वेतनमान दिया जाये। जो शिक्षा मित्र आरटीई ऐक्ट 2009 में किसी विधिक पहलू के कारण नहीं समाहित हो सकते हैं उन्हें भारत के राजपत्र 2017 के अनुसार सहायक अध्यापक पद पर रखते हुए चार वर्ष में उत्तराखंड की तर्ज पर टेट उत्तीर्ण करने की छूट प्रदान की जाये। जो शिक्षा मित्र टेट उत्तीण हैं उनको बिना लिखित परीक्षा उम्र और अनुभव का भरांक देकर नियमित किया जाये। बिहार मॉडल के तर्ज पर असमायोजित शिक्षा मित्रों को समान कार्य समान वेतन के आधार पर 12 माह 62 वर्ष सेवा का अवसर दिया जाये। मृतक 806 शिक्षा मित्रों के परिवार को उचित मुआवजा और आर्थिक सुरक्षा के लिए परिवार के किसी एक सदस्य को उसकी योग्यता के अनुसार नौकरी दी जाए। उमा देवी ने कहाकि अगर समयबद्ध निस्तारण नहीं किया गया तो आन्दोलन को वृहद किया जाएगा।
- योगी सरकार ने निकाला हल, 5696 को मिलेगी नियुक्ति, छुटे अभ्यर्थियों के लिए आज खुलेगा NIC कार्यालय
- पैटर्न ही नहीं बहुत कुछ बदलाव होगा आगामी 95 हजार से अधिक पदों पर होने वाली शिक्षक भर्ती में
- शिक्षक समायोजन में खेल की शिकायतें विधानसभा अध्यक्ष के दरबार तक पहुंची, शिक्षक नेताओं ने की उच्चस्तरीय जांच की मांग
- 68500 शिक्षक भर्ती लिखित परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाएं दिखाने पर जानिए क्या कहतीं हैं: डॉ सुत्ता सिंह
- 68500 शिक्षक भर्ती: मूल्यांकन में हर कदम पर बड़ा गोलमाल, स० अध्यापक भर्ती परीक्षा की कॉपी बदले जाने की बात सामने आने के बाद परीक्षार्थियों में आक्रोश, कहा- निरस्त की जाए परीक्षा
- UP Shikshak Bharti : 68500 शिक्षक भर्ती की जारी हुई आवंटित जिलों की पूरी सूची, यहां देखें
0 Comments