- ब्रेकिंग न्यूज: आज लखनऊ बेंच इरसाद अली जज के कोर्ट नम्बर 23- मे क्रम संख्या 2 पर सोनिका देवी एंड अदर 20- स्पेशल अपील की होगी सुनवाई
- UPTET 2018 में B.Ed. हुआ शामिल पुष्टि के देखें शाशनादेश G.O. 68500 शिक्षक भर्ती
- बड़ी खबर 68500 शिक्षक भर्ती की कॉपियां फिर से चेक की जाएंगी ...नए परिणाम से होगी भर्ती...
- 68500 सहायक अध्यापक भर्ती! हाईकोर्ट की सुनवाई आज! 30/33 % को लेकर बडी खबर
- सहायक शिक्षक भर्ती मामला, चयनित कैंडिडेटओ के लिए बुरी खबर
- 68500 शिक्षक भर्ती, फेल अभ्यार्थियों के लिए जरूरी सूचना, चयनित शिक्षकों पर गिरेगी गाज
आयोग में आरओ और एआरओ की भर्ती एआरओ/एआरओ परीक्षा के माध्यम से होती है। वर्ष 2016 की परीक्षा का परिणाम विवादों के कारण फंसा हुआ है। वहीं, वर्ष 2017 की प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम भी पांच माह बाद जारी नहीं किया जा सका है। आयोग में एआरओ के 105 पद हैं और सभी रिक्त पड़े हैं। वर्ष 2016 से पहले एआरओ के पद पर जिन अभ्यर्थियों की भर्तियां हुईं थी, उनमें से कई अभ्यर्थियों का चयन या किसी दूसरी बड़ी परीक्षा में हो गया। उन्होंने दूसरी जगह ज्वाइन कर लिया। नतीजा कि वर्तमान में सभी पद खाली पड़े हैं। इसी तरह आयोग में समीक्षा अधिकारी यानी आरओ के 100 पद हैं लेकिन इनमें से 45 पर खाली पड़े हैं।
आरओ/एआरओ-2016 की परीक्षा में कुल 385 पद थे। प्रारंभिक परीक्षा 27 नवंबर 2016 को आयोजित की गई थी। इसमें एआरओ के पद अधिक थे। परीक्षा का पहला पेपर व्हाट्ए एप वायरल हो जाने पर सीबीसीआईडी इस मामले की जांच कर रही है। जांच अब तक पूरी नहीं हुई और परीक्षा परिणाम अटका हुआ है। इसके अलावा आठ अप्रैल को आरओ/एआरओ-2017 की प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की गई थी। इस परीक्षा के तहत आरओ और एआरओ के 465 पदों पर भर्ती होनी है। इनमें आरओ के काफी अधिक पद है। अगर इन दोनों परीक्षाओं के तहत आरओ एवं एआरओ की भर्ती प्रक्रिया पूरी हो जाती है तो आयोग में सभी रिक्त पद भर जाएंगे।
00
कई परीक्षाएं स्थगित, परिणाम भी अटके
0 अफसरों की पर्याप्त संख्या न होने पर आयोग को कई परीक्षाएं स्थगित करनी पड़ीं। इनमें पीसीएस-2018 की प्रारंभिक परीक्षा, सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा समेत कई परीक्षाएं शामिल हैं, जिन्हें आयोग के कैलेंडर में स्थान तो दिया गया लेकिन परीक्षाएं स्थगित कर दी गईं। इसके अलावा कई परीक्षाओं के परिणाम भी फंसे हैं। एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती के तहत राजकीय स्कूलों में शिक्षकों के 10 हजार से अधिक पदों पर भर्ती होनी है। परीक्षा 29 जुलाई को हुई थी लेकिन परिणाम अभी तक नहीं आया। आरओ/एआरओ की आठ अप्रैल को हुई प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम अटका हुआ है। पीसीएस-2016 की मुख्य परीक्षा का परिणाम फंसा हुआ है। इसी तरह कुछ अन्य परीक्षाओं के परिणाम भी अटके हुए हैं।
- अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी, यूपी में 14,062 पर होगी शिक्षक भर्ती
- 13 हजार 634 पदों पर नौकरियां, आज ही कर दें आवेदन
- बीएड टीईटी अभ्यर्थियों को बड़ा झटका, सीएम योगी ने कहा- नौकरी चाहिए तो परीक्षा दो
- यूपी में शिक्षक भर्ती: सहायता प्राप्त मा० विद्यालयों में 11,962 शिक्षकों की भर्तियां जल्द
- शासन स्तर पर राजकीय विद्यालयों का स्थलीय निरीक्षण हेतु आदेश जारी
- सुप्रीमकोर्ट में Pursuing/ Appearing प्रकरण पर योजित विभिन्न याचिकाओं में राज्य सरकार का प्रभावी काउन्टर लगाने अथवा शिक्षकों के हितों की सुरक्षा के दृष्टि से
- UPTET 2018 : टीईटी ऑनलाइन आवेदन के तकनीकी निर्देश
0 تعليقات