लखनऊ. साल 2012 में 72825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती के
मामले में तो आवदेन फीस वापस की जा रही है लेकिन एक और भर्ती है जिसका पैसा
छात्रों को नहीं मिला है। 2011 को टीईटी के आधार पर चयन के लिए विज्ञापन
निकला तो उसमें व्यवस्था थी कि कोई अभ्यर्थी केवल पांच जिलों में आवेदन कर
सकेगा।
बता दें कि 72825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती के लिए दिसंबर 2012 में लिए गए आवेदन की फीस वापसी तो हो रही है। लेकिन इससे पूर्व में लिए गए आवेदन में भी अतिरिक्त शुल्क लिया गया था जो सात साल बीतने के बावजूद वापस नहीं किया गया। साल 2011 में प्रत्येक जनपद के लिए 500-500 रुपये का शुल्क चालान के माध्यम से लिया गया। फिर इसी बीच हाईकोर्ट ने पांच जनपदों की बाध्यता को खारिज कर दिया और सभी जनपदों में आवेदन की छूट प्रदान की। तब सरकार ने निर्णय लिया था कि अभ्यर्थी सभी जिलों में आवेदन कर सकते है और इसके लिए उनसे शुल्क नहीं लेंगे। यानि एक ही जिले के शुल्क पर सभी जिलों में आवेदन मान्य कर लिए गए। यह भी घोषणा हुई की छात्रों से केवल 500 रुपये की एक डिमांड ड्राफ्ट ली जाएगी।
इस बीच कहा किया उनका पहले से जमा चार अतिरिक्त डिमांड ड्राफ्ट का 2000-2000 हजार रुपया वापस कर दिया जाएगा। अखिलेश सरकार ने उस शुल्क वापसी की अधिसूचना जारी कर आवेदन भी लिया था लेकिन फीस वापस नहीं हो सकी। अब जबकि 2012 की 72825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती के आवेदन की फीस वापसी हो रही है तो अभ्यर्थी 2011 की फीस वापसी की मांग भी उठा रहे हैं।
- प्राइवेट स्कूलों और डिग्री कॉलेजों में भी होगी टीईटी, DIOS के पत्र पर PNP ने दी सहमति
- त्यौहारी सीजन आया, पर सैलरी न आई: कर्मचारी-शिक्षक परेशान, मुख्यमंत्री और अपर मुख्य सचिव को भेजा पत्र, दिवाली से पहले भुगतान की मांग
- सीएम योगी का तोहफा: पुलिस के 56880 पदों पर होंगी भर्तियां: सिपाही के 51216 समेत फायरमैन, बंदीरक्षक व घुड़सवार पुलिस के हैं पद
- 68500 शिक्षक भर्ती विशेष
- 29334 विज्ञान-गणित शिक्षक भर्ती की नियुक्ति में छठवीं ,सातवीं , आठवीं काउंसलिंग सम्बंधित सूचना उपलब्ध कराए जाने के सम्बंध में आदेश सह फॉर्मेट जारी
- आगामी शिक्षक भर्ती में अब बी०टी०सी० और शिक्षामित्रों की राह बड़ी कठिन: रिजवान अंसारी
बता दें कि 72825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती के लिए दिसंबर 2012 में लिए गए आवेदन की फीस वापसी तो हो रही है। लेकिन इससे पूर्व में लिए गए आवेदन में भी अतिरिक्त शुल्क लिया गया था जो सात साल बीतने के बावजूद वापस नहीं किया गया। साल 2011 में प्रत्येक जनपद के लिए 500-500 रुपये का शुल्क चालान के माध्यम से लिया गया। फिर इसी बीच हाईकोर्ट ने पांच जनपदों की बाध्यता को खारिज कर दिया और सभी जनपदों में आवेदन की छूट प्रदान की। तब सरकार ने निर्णय लिया था कि अभ्यर्थी सभी जिलों में आवेदन कर सकते है और इसके लिए उनसे शुल्क नहीं लेंगे। यानि एक ही जिले के शुल्क पर सभी जिलों में आवेदन मान्य कर लिए गए। यह भी घोषणा हुई की छात्रों से केवल 500 रुपये की एक डिमांड ड्राफ्ट ली जाएगी।
इस बीच कहा किया उनका पहले से जमा चार अतिरिक्त डिमांड ड्राफ्ट का 2000-2000 हजार रुपया वापस कर दिया जाएगा। अखिलेश सरकार ने उस शुल्क वापसी की अधिसूचना जारी कर आवेदन भी लिया था लेकिन फीस वापस नहीं हो सकी। अब जबकि 2012 की 72825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती के आवेदन की फीस वापसी हो रही है तो अभ्यर्थी 2011 की फीस वापसी की मांग भी उठा रहे हैं।
- 29334 विज्ञान-गणित शिक्षक भर्ती की चयन प्रक्रिया में नियुक्ति प्राप्त अभ्यर्थियों को दो सत्यापन उपरांत वेतन भुगतान आदेश जारी
- योगी सरकार प्रदेश के 14 लाख से अधिक कर्मचारियों को देगी बड़ा तोहफा
- शिक्षिका को ग्राम प्रधान ने चप्पल से पीटा, इस वजह से हुई हाथापाई
- UPTET: फिर टल सकती है टीईटी परीक्षा की डेट, 18 नवंबर को दो और परीक्षाएं बनी बाधा
- UPTET (टीईटी 2018): डिग्री कॉलेज, अन्य बोर्ड के स्कूल भी बनेंगे परीक्षा केंद्र, UPTET में आवेदकों की रिकॉर्ड संख्या को देखते हुए शासन ने लिया फैसला
- 68500 शिक्षक भर्ती का कटऑफ 33/30 करने की मांग को लेकर सीएम से मिलने पहुंचे टीईटी पास अभ्यर्थियों को पुलिस ने पकड़ा, सुनाई समस्या
- UPTET 2018 में उच्च प्राथमिक से दोगुने प्राथमिक स्तर के दावेदार
- 68500 सहायक अध्यापक भर्ती केस में परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव पर हाईकोर्ट खफा
- यूपी में 25 अक्टूबर से बंद होंगे सभी सरकारी दफ्तर !, पेंशन के लिए अब तक का सबसे बड़ा आंदोलन, सांसद, विधायकों को मिल रही पुरानी पेंशन के विरोध में उतरे कर्मचारी व शिक्षक संगठन
0 تعليقات