Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

69000 कोर्ट अपडेट: 60-65 उत्तीर्ण अंक मुद्दा रिजवान अंसारी टीम की कलम से

आज लंच तक 60-65 कटऑफ मामले की सुनवाई हुई। चूंकि सरकार मुख्य रेस्पोंडेंट पार्टी है इसलिए अकॉर्डिंग टू दि प्रोसीडिंग एंड CPC रूल सरकार को उसके काउंटर के अनुसार सुना जाना महत्वपूर्ण था।
कोर्ट पूरी सुनवाई में सरकारी अधिवक्ता से ये आस लगाए रही कि शायद सरकार 60-65 को बचाये रखने के लिए कोई विधि संगत तर्क दे। लेकिन सरकार 60-65 के पक्ष में सिर्फ झुंझलाती हुई एवम योग्यता की दुहाई देती नजर आयी।

कोर्ट सरकारी वकील के एक भी तर्क से संतुष्ट नही थी। सरकार वही सुप्रीम कोर्ट के फैसले दिखाकर गुमराह करती नजर आई जो अभी तक सुप्रीम कोर्ट से निर्णीत ही नही हुए। *सुप्रीम कोर्ट के किसी भी केस का कोई भी इंटरिम ऑर्डर रेपोर्टेबल नही होता।*  सरकार इस बात पर कि *खेल के नियम बीच मे नही बदलते* पर अपना कोई भी विधिक काट नही रख पाई। अरे जब है ही नही तो क्या घण्टा रखेंगे।

चूंकि आज सरकार का स्टेटमेंट टेक इन रिकॉर्ड हो गया,अब कल वादी पक्ष(रिज़वान अंसारी) का तर्क रिकॉर्ड होगा। जो चिल्हर पार्टी एक पक्ष को सुनकर ही जश्न मना रहे वो कल के लिए जेब टाइट रखें। कल गम में उन्हें पूरी बोतल खरीदनी होगी।

आश्चर्य तो तब हुआ जब ऐसे चिलगोजे टे-टे करते नजर आये जिन्हें टीम ने कोर्ट की ऑफिसियल पार्टी से बाहर करवा दिया अब बेचारे उनका कोई तर्क कोर्ट रिकॉर्ड नही करेगी।
*कल 03 बजे से हियरिंग कंटिन्यू होगी।* टीम के पास वो सब कुछ है जो जीत की तरफ अग्रसारित करती।

थोड़ी ही देर में टीम का विस्तृत विवरण सहित ऑफिसियल आडियो जारी होगा।
अंततः जीतेंगे तो हम ही क्योंकि...
*★लड़ने वाले ही जीतते हैं।।*
®टीम रिज़वान अंसारी।।
(टेट सेवा समिति-उ0प्र0)

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts