कल दिनांक - 31 जनवरी को इलाहाबाद हाई कोर्ट में शिक्षक भर्ती परीक्षा में, पासिंग मार्क को लेकर सुनवाई कर रहे पूर्व जज श्री प्रकाश पांडिया जी के बजाय सिंगल बेंच के वरिष्ठ जज श्री मनोज कुमार गुप्ता जी की कोर्ट
संख्या - 19 में रीना सिंह व अन्य के साथ कनेक्टेड दर्जनों यथा याचिका संख्या -951/2019 प्रदीप कुमार पाल व 24 अन्य दर्जनों सहित याचिकाओं पर निर्णायक बहस प्रातः 10 बजे से होगी, उक्त मामले पर वरिष्ठ अधिवक्ता श्री अशोक खरे, श्री एच. एन. सिंह, श्री आर.के. ओझा व अन्य दर्जनों अधिवक्ताओं का पैनल कल उक्त कोर्ट में बहस के लिए तैयार रहेगा, स्मरण हो कि कल ही अपरान्ह - 03 बजे से लखनऊ खण्ड पीठ में चौहान जी की भी कोर्ट उक्त मामले पर फाइनल सुनवाई करेगी, कल उक्त मुकदमा पर फाइनल फैसला आने की पूर्ण सम्भावना है.
संख्या - 19 में रीना सिंह व अन्य के साथ कनेक्टेड दर्जनों यथा याचिका संख्या -951/2019 प्रदीप कुमार पाल व 24 अन्य दर्जनों सहित याचिकाओं पर निर्णायक बहस प्रातः 10 बजे से होगी, उक्त मामले पर वरिष्ठ अधिवक्ता श्री अशोक खरे, श्री एच. एन. सिंह, श्री आर.के. ओझा व अन्य दर्जनों अधिवक्ताओं का पैनल कल उक्त कोर्ट में बहस के लिए तैयार रहेगा, स्मरण हो कि कल ही अपरान्ह - 03 बजे से लखनऊ खण्ड पीठ में चौहान जी की भी कोर्ट उक्त मामले पर फाइनल सुनवाई करेगी, कल उक्त मुकदमा पर फाइनल फैसला आने की पूर्ण सम्भावना है.
0 تعليقات