*हाल-ए-कोर्ट*
⚖ _मुद्दा 69000 शिक्षक भर्ती अवैध कटऑफ_
आज 03:20 बजे अपरान्ह से लखनऊ पीठ में कोर्ट न0-23 में 69000 शिक्षक भर्ती में अवैध कटऑफ मुद्दे पर सरकार के वकीलों का स्टेटमेंट रिकॉर्ड किया गया।
कोर्ट ने आज ये साफ कर दिया कि सरकार की बेपटरी की दलीलें 60-65 को बचा पाने के लिए तार्किक एवम विधि संगत नही हैं। इसलिए *आज ये पूर्णतया सिद्ध हो गया कि 60-65% कटऑफ पर कोर्ट कतई संतुष्ट नहीं और न ही कोर्ट इसे मानने वाली है।*
आज कोर्ट ने सरकार से याची पक्ष के वकीलों से समझौते की बात कही,जिसमे कोर्ट ने कहा कि *"यदि सरकार चाहे तो याची पक्ष से समझौता करके रिजल्ट जारी कर सकती है।"*
अब आगे की सुनवाई कल 2:30 बजे से इसी कोर्ट में कंटिन्यू रहेगी।
सरकार का पक्ष लगभग कंप्लीट हो चुका है। यदि कुछ बचा होगा कल फिर अपना तर्क रखेगी,लेकिन बताते चलें कि टीम के अकाट्य साक्ष्यों के आगे सरकार के सारे तर्क निरर्थक हैं।
अंततः जीतेंगे हम ही.....
क्योंकि
*★लड़ने वाले ही जीतते हैं।*
®टीम रिज़वान अंसारी।।
(टेट सेवा समिति-उ0प्र0)
⚖ _मुद्दा 69000 शिक्षक भर्ती अवैध कटऑफ_
आज 03:20 बजे अपरान्ह से लखनऊ पीठ में कोर्ट न0-23 में 69000 शिक्षक भर्ती में अवैध कटऑफ मुद्दे पर सरकार के वकीलों का स्टेटमेंट रिकॉर्ड किया गया।
कोर्ट ने आज ये साफ कर दिया कि सरकार की बेपटरी की दलीलें 60-65 को बचा पाने के लिए तार्किक एवम विधि संगत नही हैं। इसलिए *आज ये पूर्णतया सिद्ध हो गया कि 60-65% कटऑफ पर कोर्ट कतई संतुष्ट नहीं और न ही कोर्ट इसे मानने वाली है।*
आज कोर्ट ने सरकार से याची पक्ष के वकीलों से समझौते की बात कही,जिसमे कोर्ट ने कहा कि *"यदि सरकार चाहे तो याची पक्ष से समझौता करके रिजल्ट जारी कर सकती है।"*
अब आगे की सुनवाई कल 2:30 बजे से इसी कोर्ट में कंटिन्यू रहेगी।
सरकार का पक्ष लगभग कंप्लीट हो चुका है। यदि कुछ बचा होगा कल फिर अपना तर्क रखेगी,लेकिन बताते चलें कि टीम के अकाट्य साक्ष्यों के आगे सरकार के सारे तर्क निरर्थक हैं।
अंततः जीतेंगे हम ही.....
क्योंकि
*★लड़ने वाले ही जीतते हैं।*
®टीम रिज़वान अंसारी।।
(टेट सेवा समिति-उ0प्र0)
0 تعليقات