जैसा कि विगत कई माह से आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने अपना मानदेय बढ़ाने के लिए योगी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलना था, उनकी आवाज़ को उक्त तानाशाही सरकार दबा नहीं पायी, और अन्ततः अपना घुटना टेकतेे
हुए उनका मानदेय लगभग डबल करने का निर्णय योगी सरकार ने लिया है, जिसे आज लखनऊ में एक भव्य कार्यक्रम में योगी जी, उक्त पीड़ितों को चुनावी तोहफ़ा प्रातः 10-12 बजे के कार्यक्रम में देने जा रहे हैं, जो लखनऊ नहीं पहुँच पा रही हैं, वह अपने जनपद के कार्यालय में टीवी पर सजीव लाइव प्रसारण भी देख सकेंगे, उक्त के लिए योगी जी ने प्रति ब्लाक 5000/- की धनराशि, सरकारी खजाना से, पूड़ी, मिठाई व सुविधाएं के लिए दो दिन पहले ही अवमुक्त कर दिया है, इस तरह से आज आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों की बल्ले बल्ले होगी, इनका मानदेय करीब 8000/- तक हो सकता है, वही यूपी का पौने दो लाख पीड़ित
शिक्षामित्र, समायोजन निरस्त होने से लेकर अब तक अनेकों बार योगी जी से अनुनय -विनय करता, करता पूरी तरह से टूट चुका है और बदले में योगी जी ने केवल अपनी लाठी देने के बजाय आज तक एक पाई बढ़ाना उचित नहीं समझा, कल दिनांक - 20 फरवरी को बहन उमा देवी जी ने विधान सभा का घेराव करना चाहा, लेकिन योगी बाबा जी के पुलिस बल ने उसे भी अपनी लाठी के बल से असफल कर दिया है, उक्त परिस्थिति में अब पीड़ित शिक्षामित्रों को आगामी लोक सभा चुनाव में, इस तानाशाही सरकार को सबक सिखाने के अतिरिक्त अब कोई अन्य विकल्प नहीं बचा हैं।
बहरहाल सभी पीड़ित शिक्षामित्रों ने अब इन्हें लोक सभा चुनाव में चक्रवृद्धि व्याज सहित कर्ज चुकाने का दृढ़ संकल्प ले लिया है और अपने साथ मदद करवाने के लिए, यूपी के समस्त संविदा कर्मियों को लेकर इनके खिलाफ चुनाव प्रचार प्रसार करने का भी फैसला लिया है.
हुए उनका मानदेय लगभग डबल करने का निर्णय योगी सरकार ने लिया है, जिसे आज लखनऊ में एक भव्य कार्यक्रम में योगी जी, उक्त पीड़ितों को चुनावी तोहफ़ा प्रातः 10-12 बजे के कार्यक्रम में देने जा रहे हैं, जो लखनऊ नहीं पहुँच पा रही हैं, वह अपने जनपद के कार्यालय में टीवी पर सजीव लाइव प्रसारण भी देख सकेंगे, उक्त के लिए योगी जी ने प्रति ब्लाक 5000/- की धनराशि, सरकारी खजाना से, पूड़ी, मिठाई व सुविधाएं के लिए दो दिन पहले ही अवमुक्त कर दिया है, इस तरह से आज आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों की बल्ले बल्ले होगी, इनका मानदेय करीब 8000/- तक हो सकता है, वही यूपी का पौने दो लाख पीड़ित
शिक्षामित्र, समायोजन निरस्त होने से लेकर अब तक अनेकों बार योगी जी से अनुनय -विनय करता, करता पूरी तरह से टूट चुका है और बदले में योगी जी ने केवल अपनी लाठी देने के बजाय आज तक एक पाई बढ़ाना उचित नहीं समझा, कल दिनांक - 20 फरवरी को बहन उमा देवी जी ने विधान सभा का घेराव करना चाहा, लेकिन योगी बाबा जी के पुलिस बल ने उसे भी अपनी लाठी के बल से असफल कर दिया है, उक्त परिस्थिति में अब पीड़ित शिक्षामित्रों को आगामी लोक सभा चुनाव में, इस तानाशाही सरकार को सबक सिखाने के अतिरिक्त अब कोई अन्य विकल्प नहीं बचा हैं।
बहरहाल सभी पीड़ित शिक्षामित्रों ने अब इन्हें लोक सभा चुनाव में चक्रवृद्धि व्याज सहित कर्ज चुकाने का दृढ़ संकल्प ले लिया है और अपने साथ मदद करवाने के लिए, यूपी के समस्त संविदा कर्मियों को लेकर इनके खिलाफ चुनाव प्रचार प्रसार करने का भी फैसला लिया है.
0 تعليقات