Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

छह माह से नियुक्त शिक्षकों को वेतन नहीं, आक्रोश

 जागरण संवाददाता, मऊ : प्रदेश में 41556 शिक्षकों की भर्ती के विज्ञापन पर सितंबर माह में जिले के प्राइमरी स्कूलों में नियुक्त हुए 417 सहायक अध्यापकों को अब तक वेतन जारी न होने से उनमें तीव्र आक्रोश है।
बुधवार को बड़ी संख्या में नवनियुक्त शिक्षकों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा और शीघ्र वेतन भुगतान कराए जाने की मांग की। मुख्य विकास अधिकारी से मिलकर भी शिक्षकों ने अपनी समस्या बताई।

नवनियुक्त शिक्षकों का कहना है कि जिले में उनकी नियुक्ति पांच सितंबर 2018 को हुई है। तब से लेकर आज तक उन्हें एक माह का भी वेतन जारी नहीं किया गया है। इससे सुदूर अंचलों से प्रतिदिन विद्यालय जाकर शिक्षण कार्य करने में शिक्षकों के सामने आर्थिक संकट आड़े आने लगा है। शिक्षकों का यह भी कहना था कि पड़ोसी जनपद में इसी भर्ती से संबंधित शिक्षकों को आनलाइन सत्यापन के आधार पर वेतन जारी किया जा चुका है, जबकि मऊ जिले में सत्यापन की रफ्तार धीमी होने के चलते अनावश्यक विलंब हो रहा है। जबकि वेतन जारी करने के लिए अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा की ओर से कई बार निर्देश जारी किया जा चुका है। शिक्षकों का ज्ञापन लेने के बाद जिलाधिकारी ज्ञानप्रकाश त्रिपाठी ने समस्या के समाधान के लिए शीघ्र कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। 

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts