-दोस्तों नमस्कार
आज की सुनवाई 3:17 पर शुरू हुई जिसमें बीटीसी के तरफ से सीनियर अधिवक्ता अनिल तिवारी जी ने आज शुरुआत की और सुप्रीम कोर्ट, दिल्ली हाई कोर्ट, और तमिलनाडु हाईकोर्ट के कुछ ऑर्डर कोर्ट में रखे जिसमें क्वालिटी एजुकेशन की बात कही गई थी
और सीनियर अधिवक्ता अनिल तिवारी जी द्वारा कोर्ट को बताया गया की विपक्ष की जो प्रेयर है जिसमें विपक्ष कहता कि खेल शुरू होने के बाद नियम नहीं बदले जा सकते तो सर द्वारा कोर्ट को बताया गया की अभी खेल शुरू ही नहीं हुआ क्योंकि नियोक्ता बेसिक शिक्षा अधिकारी होता है सरकार नहीं
जिससे जज साहब सहमत दिखे अनिल तिवारी सर ने कोर्ट का मात्र 40 मिनट का समय लिया और अपना सबमिशन पूरा कर दिया
जिससे जज साहब सहमत दिखे अनिल तिवारी सर ने कोर्ट का मात्र 40 मिनट का समय लिया और अपना सबमिशन पूरा कर दिया
*सरकार बीटीसी B.Ed सभी अधिवक्ताओं का सबमिशन पूरा हो चुका है*
अब नंबर आया विपक्षी सीनियर अधिवक्ता डॉक्टर एलपी मिश्रा जी ने कोर्ट को बताया की शिक्षामित्र को आखिरी मौका मिला है दया भावना भारांक आदि विभिन्न मुद्दों को कट आफ मैटर में ऐड किया और सुप्रीम कोर्ट मैं जो कल बिहार का ऑर्डर आया है वह भी प्रस्तुत किया बाद में उन्होंने B.Ed के खिलाफ बोलना शुरू किया और b.ed को बाहर करने के संबंध में कोर्ट को गुमराह किया कल भी डॉ एल पी मिश्रा बहस करेंगे
डेट मिलने के बाद अधिवक्ता उपेंद्र मिश्रा जी ने जज साहब से 5 मिनट का समय मांगा है
कल डॉ एल पी मिश्रा जी और उपेंद्र मिश्रा जी बहस करेंगे
सभी भाइयों बहनों से निवेदन है कृपया कर कोई यह ना पूछो कि केस कब फाइनल होगा इसकी जानकारी मात्र विपक्ष के वकीलों के पास है जब उनका मन होगा तब फाइनल कर देंगे
*टीम बहुत परेशान हैं डेट डेट से*
Next date ~ 22
time ~ 3:00 बजे
time ~ 3:00 बजे
*जीत सत्य की होगी*
0 تعليقات