Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

बीएड टेट-2011 के आज की मीटिंग का सार

आज की मीटिंग का सार
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
दोस्तों आज जी पी ओ पार्क लखनऊ में बीएड टेट-2011 के मुताल्लिक मीटिंग हुई जिसकी अध्यक्षता सुनील यादव जी ने की जिसमे रुखसाना जी रेनू जी प्रज्ञा जी निधि जी सुधीर जी विजय जी आर के उपाध्याय जी संदीप जी राजीव जी व अन्य साथी शामिल थे |

आज की मीटिंग में ये तय किया गया कि अगर कोई पार्टी हमारे मुद्दे को अपने मेनोफेस्टो में शामिल करती है तो उसे वोट्स देने पर विचार किया जा सकता है अलबत्ता अभी हमारा इरादा नोटा पर जाने का ही है |
दोस्तों यहाँ सब बराबर हैं लेकिन भाई विजय जी का अपनी बात रखने का जो अंदाज़ है उससे उनकी अदभुद क्षमता का पता चलता है साथ ही सुधीर जी उपाध्याय जी की भी बात विजय जी की तरह नार्मल वे में थी जो कि एक रेंज में अच्छी मानी जाती है | संदीप जी और सुनील जी ने कुछ एनर्जी के साथ अपनी बात को अच्छी तरह रखा |
निधि जी खिलखिलाकर हसी के लिए जानी जाती हैं और यहाँ भी बोलते में भी दो बार हस गई जिसे नियंत्रित करना बहुत ज़रूरी है अलबत्ता आपका इतना बोलना और सही बोलना अच्छा था |
आज की मीटिंग से मालूम होता है कि सुनील यादव जी बीएड टेट-2011 को एक तेज धार देने का मन बना चुके हैं |
*शकील आगरी*
primary ka master, primary ka master current news, primarykamaster, basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet
Originally published by https://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts