Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

फर्जी शिक्षक भर्ती: एसटीएफ ने एक बाबू का उठाया

सिद्धार्थनगर। बेसिक शिक्षा विभाग में फर्जी शिक्षकों की भर्ती के बाद जिला सुर्खियों में है। फर्जी दस्तावेज के सहारे नौकरी पाने वाले 38 शिक्षकों को विभाग ने काफी दबाव के बाद बर्खास्त किया है। इसमें 14 जेल जा चुके हैं, लेकिन अब तक सरगना तक न तो पुलिस पहुंच पाई और न ही एसटीएफ।
वही, दूसरी ओर सूत्रों की माने तो एसटीएफ शुक्रवार को जिले में पहुंची थी। एसटीएफ की टीम बीएसए कार्यालय के एक सबसे चर्चित लिपिक को पूछताछ के लिए उठाया है। वह काफी दिनों से एसटीएफ के रडार पर था।
बता दें कि बीते वर्ष जिले में फर्जी दस्तावेज लगाकर शिक्षक बनने वाले 38 शिक्षकों का नाम उजागर करते हुए उनके खिलाफ केस दर्ज कराया गया था। 14 लोग मामले में जेल जा चुके है। मामला हाई प्रोफाइल होने के कारण जांच एसटीएफ लखनऊ कर रही है। टीम कई बार कार्यालय में आकर भर्ती से जुड़े लिपिकों से पूछताछ कर चुकी है। मगर गिरोह का असली मास्टर माइंड कहा जाने वाला एक लिपिक हर बार टीम के नजर से दूर रहा। जबकि भर्ती के समय में वह लिपिक काफी चर्चा में रहता था और उसकी खबू चलती भी थी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एसटीएफ की टीम शुक्रवार को लिपिक को पूछताछ के लिए उठाया है। बताया जाता है कि पूछताछ के बाद कई चेहरे बेनकाब होंगे। बरहाल मामले में अधिकारी कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं। बीएसए राम सिंह ने बताया कि एसटीएफ के आने की जानकारी नहीं है। वहीं, एसपी डॉ. धर्मबीर सिंह ने बताया कि जांच एजेंसियां पूछताछ के लिए स्वतंत्र है। अगर कोई केस दर्ज होता है तो मामले की जानकारी होती।
primary ka master, primary ka master current news, primarykamaster, basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet
Originally published by https://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts