Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

शिक्षक भर्ती परीक्षा : 15 मिनट देर से परीक्षा शुरू होने पर गुरूजी ने कर दिया हंगामा : Bareilly News

बरेली, जेएनएन : बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से अंग्रेजी माध्यम में अपग्रेड किए गए परिषदीय स्कूलों में पढ़ाने के लिए दो पालियों में आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा सोमवार को जीआईसी में शुरू हुई। बारिश के चलते 15 मिनट देरी से परीक्षा शुरू सकी। तमाम अभ्यर्थी देरी से परीक्षा केंद्र पर पहुंचे। इसके बाद भी उन्हें प्रवेश से वंचित नहीं किया गया। हालांकि कुछ अभ्यर्थियों ने हंगामा किया। परीक्षकों ने किसी तरह परीक्षा शुरू कराई तब जाकर अभ्यर्थी शांत हुए। बीएसए ने परीक्षा का जायजा लिया।


पहली पाली की परीक्षा सुबह नौ से 11 बजे तक संपन्न होनी थी। इसमें प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक पद पर 780 शिक्षक पंजीकृत हैं। इस परीक्षा में विभाग में पहले से ही नौकरी कर रहे शिक्षक शामिल हो रहे हैं। किसी भी अभ्यर्थी को मोबाइल और कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस नहीं ले जाने दी गई। विभागीय फोटोयुक्त परिचय पत्र के आधार पर परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया गया।

बीएसए तनुजा त्रिपाठी ने खंड शिक्षा अधिकारियों पर जिला संबंध लोगों के साथ परीक्षा का जायजा लिया। बेटी को परीक्षा दिलाने के लिए उनके बच्चों को संभालती हुई मां नजर आई। वहीं, पिता भी बच्चों की देखभाल करते रहे। दूसरी पाली दोपहर 12 से दो बजे तक संपन्न होगी, इसमें प्राथमिक के प्रधानाध्यापक, जूनियर के सहायक व प्रधानाध्यापक पद के लिए करीब 592 शिक्षक पंजीकृत हैं।

primary ka master, primary ka master current news, primarykamaster, basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet


Originally published by https://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts