*बेसिक शिक्षा सेवानियमावली 1981 का 25वां संशोधन माननीय न्यायालय में चैलेंज हेतु तैयार:-*
उ0 प्र0 राज्य द्वारा *11 जून 2019* को जल्दबाजी में 25वां संशोधन किया गया, जिसमे अवैध बीएड की मेरिट निर्धारण को *अपेंडिक्स I* के अनुसार तय करने की सिफारिश की गयी और *अपेंडिक्स II* को पूर्ण रूप से समाप्त कर दिया गया है। ध्यान रहे *अपेंडिक्स I ट्रेंड टीचर (बीटीसी+शिक्षामित्र)* की श्रेणी के अंतर्गत आती है।
जबकि अवैध बीएड एक ट्रेनी टीचर की श्रेणी में है, अतः *अपेंडिक्स I* के अंतर्गत ट्रेंड और ट्रेनी टीचर को एक साथ नही रखा जा सकता है, इसलिए 25वां संशोधन विधि सम्मत नही है। इस संबंध में टीम ने तमाम ऑर्डर का अवलोकन किया, जिससे यह सिद्ध होता है कि बीटीसी और अवैध बीएड एक साथ सहायक अध्यापक के पद हेतु प्रासंगिक नही है। जिसका मुख्य कारण 6 माह का ब्रिज कोर्स है, यदि 25वें संशोधन से अवैध बीएड सहायक अध्यापक के पद हेतु पात्र है तो 6 माह का ब्रिज कोर्स क्यों? इस 25वें संशोधन को सरकार ने प्रशिक्षु शिक्षक की खाई पाटने के तौर पर प्रयोग किया है, किन्तु यह प्रयोग भी असफल साबित होगा, क्योंकि 6 माह का ब्रिज कोर्स सिर्फ और सिर्फ प्रशिक्षु शिक्षक के लिए है न की सहायक अध्यापक हेतु, 69000 सहायक अध्यापक प्रकरण पर बात करें तो 22वां संशोधन विधायी तौर पर अनुमन्य है, जिसे किसी भी सूरत में परिवर्तित *(23वां, 24वां, 25वां)* नही किया जा सकता है। माननीय सर्वोच्च न्यायालय का एक जजमेंट कहता है कि राज्य अपनी विधायी शक्तियों का प्रयोग कर सर्विस रूल्स को समय समय पर परिवर्तित तो कर सकता है किन्तु केंद्र की विधायी शक्तियों पर अपने बनाये नियम को ओवरलैप नही कर सकता, यहीं पर उत्तर प्रदेश राज्य ने 25वें संशोधन को 28 जून 2018 से लागू कहकर गलती की है। जिसका जवाब जुलाई माह में देना ही होगा...साथियों टीम पूरी तरह से तैयार है...25वें संशोधन को लेकर हम बहुत ही मजबूती से उतर रहे हैं, आप सभी को विदित हो कि हमे जुलाई माह में अवैध बीएड मुद्दे पर फुल पैनल के साथ बने रहना अति आवश्यक है, जिसके लिए आप द्वारा किया गया सहयोग मायने रखता है। उम्मीद है कि *बीटीसी/डीएलएड* हित में टीम द्वारा लिए जाने वाले निर्णयों को आप सभी स्वीकार करेंगे और अपना अमूल्य सहयोग टीम को प्रदान करते रहेंगे।
*© आकाश पटेल - 9451683646 ©*
*कुलदीप वर्मा (2014 बैच) - 9451314507*
*मनीष कुमार (2012 बैच) - 8445008910*
*पुनीत पटेल (2013 बैच) - 9532873746*
*राजवसु यादव (2015 बैच) - 7983424120*
*मंजुल मयंक सुल्लेरे (2015 बैच) - 8858562516*
*रजत सिंह प्रदेश अध्यक्ष (2017 बैच) 9651323207*
*पवन पाण्डेय (2018 बैच) - 8400008103*
*अभिषेक तिवारी (2018 बैच) - 9415575547*
*अनन्त प्रताप सिंह (2018 बैच) - 8840847861*
*विकास यादव (2018 बैच) - 8953861160*
primary ka master, primary ka master current news, primarykamaster, basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet
Originally published by https://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/
उ0 प्र0 राज्य द्वारा *11 जून 2019* को जल्दबाजी में 25वां संशोधन किया गया, जिसमे अवैध बीएड की मेरिट निर्धारण को *अपेंडिक्स I* के अनुसार तय करने की सिफारिश की गयी और *अपेंडिक्स II* को पूर्ण रूप से समाप्त कर दिया गया है। ध्यान रहे *अपेंडिक्स I ट्रेंड टीचर (बीटीसी+शिक्षामित्र)* की श्रेणी के अंतर्गत आती है।
जबकि अवैध बीएड एक ट्रेनी टीचर की श्रेणी में है, अतः *अपेंडिक्स I* के अंतर्गत ट्रेंड और ट्रेनी टीचर को एक साथ नही रखा जा सकता है, इसलिए 25वां संशोधन विधि सम्मत नही है। इस संबंध में टीम ने तमाम ऑर्डर का अवलोकन किया, जिससे यह सिद्ध होता है कि बीटीसी और अवैध बीएड एक साथ सहायक अध्यापक के पद हेतु प्रासंगिक नही है। जिसका मुख्य कारण 6 माह का ब्रिज कोर्स है, यदि 25वें संशोधन से अवैध बीएड सहायक अध्यापक के पद हेतु पात्र है तो 6 माह का ब्रिज कोर्स क्यों? इस 25वें संशोधन को सरकार ने प्रशिक्षु शिक्षक की खाई पाटने के तौर पर प्रयोग किया है, किन्तु यह प्रयोग भी असफल साबित होगा, क्योंकि 6 माह का ब्रिज कोर्स सिर्फ और सिर्फ प्रशिक्षु शिक्षक के लिए है न की सहायक अध्यापक हेतु, 69000 सहायक अध्यापक प्रकरण पर बात करें तो 22वां संशोधन विधायी तौर पर अनुमन्य है, जिसे किसी भी सूरत में परिवर्तित *(23वां, 24वां, 25वां)* नही किया जा सकता है। माननीय सर्वोच्च न्यायालय का एक जजमेंट कहता है कि राज्य अपनी विधायी शक्तियों का प्रयोग कर सर्विस रूल्स को समय समय पर परिवर्तित तो कर सकता है किन्तु केंद्र की विधायी शक्तियों पर अपने बनाये नियम को ओवरलैप नही कर सकता, यहीं पर उत्तर प्रदेश राज्य ने 25वें संशोधन को 28 जून 2018 से लागू कहकर गलती की है। जिसका जवाब जुलाई माह में देना ही होगा...साथियों टीम पूरी तरह से तैयार है...25वें संशोधन को लेकर हम बहुत ही मजबूती से उतर रहे हैं, आप सभी को विदित हो कि हमे जुलाई माह में अवैध बीएड मुद्दे पर फुल पैनल के साथ बने रहना अति आवश्यक है, जिसके लिए आप द्वारा किया गया सहयोग मायने रखता है। उम्मीद है कि *बीटीसी/डीएलएड* हित में टीम द्वारा लिए जाने वाले निर्णयों को आप सभी स्वीकार करेंगे और अपना अमूल्य सहयोग टीम को प्रदान करते रहेंगे।
*© आकाश पटेल - 9451683646 ©*
*कुलदीप वर्मा (2014 बैच) - 9451314507*
*मनीष कुमार (2012 बैच) - 8445008910*
*पुनीत पटेल (2013 बैच) - 9532873746*
*राजवसु यादव (2015 बैच) - 7983424120*
*मंजुल मयंक सुल्लेरे (2015 बैच) - 8858562516*
*रजत सिंह प्रदेश अध्यक्ष (2017 बैच) 9651323207*
*पवन पाण्डेय (2018 बैच) - 8400008103*
*अभिषेक तिवारी (2018 बैच) - 9415575547*
*अनन्त प्रताप सिंह (2018 बैच) - 8840847861*
*विकास यादव (2018 बैच) - 8953861160*
primary ka master, primary ka master current news, primarykamaster, basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet
Originally published by https://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/
0 تعليقات