Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

69000 शिक्षक भर्ती मुद्दा_ए_कटऑफ:- लीगल अपडेट Shivendra Pratap Singh 23 जून2019

*#69000शिक्षकभर्ती #मुद्दा_ए_कटऑफ 🚩🚩*

*#लीगलअपडेट #ShivendraPratapSingh #23जून2019🙏🏻🚩🚩*


*👉पहली सुनवाई जुलाई के दूसरे सप्ताह में लगने की पूरी संभावना भी है और टीम की कोशिश है इसके लिए आवश्यक कार्य जुलाई के प्रथम सप्ताह तक पूरे कर लिए जाएंगे जो साथी भर्ती में हो रही देरी से चिंतित हैं उनको जानकारी होनी चाहिए बेसिक की भर्तियों में से आज तक एक सिंगल भर्ती भी बिना मुकदमों के निस्तारित नहीं हुई फिर इस भर्ती में तो बेसिक के मगरमच्छ अपने जबड़े में पकड़ रहे हैं जिसमे से भर्ती को निकालना है अब वो जबड़ा फाड़कर निकले या सरकार की मदद से फर्क नहीं ।*

*👉कालिया कहाँ कालिया कहाँ की गूंज आपको अब जुलाई में नहीं सुननी पड़ेगी टीम आश्वस्त है वह जुलाई में पूरे दमखम के साथ टीम के साथ होंगे और AG सर के साथ में कटऑफ के लिए हरसम्भव प्रयास करेंगे ।साथियों डबल बेंच के गेमचेंजर दो ही वकील हैं कालिया सर और माथुर सर तो दोनों का समान बहस करना जरूरी है ।*

*👉अनिल तिवारी सर और चंद्रा सर नो डाउट बेहतरीन अधिवक्ता है और इनले तरकश में हर वो चीजें मौजूद हैं जो विपक्ष को नेस्तनाबूत कर सकती है लेकिन अब विपक्ष से दो कदम आगे चलकर AG सर, कालिया सर और उनके साथ बहस के लिए सर्विस मैटर के सर्वश्रेष्ठ अधिवक्ता माथुर सर को भी बहस के मैदान में खुले मन से उतारना पड़ेगा ।*

*👉आंसर की के सम्बंध में scert के बाद सरकार के लखनऊ हाइकोर्ट में प्रतिनिधि से हुई वार्ता से स्पष्ट हुआ है कि फिलहाल जून माह में इसकी आने की संभावना लगभग शून्य है । जून के अंत मे या सुनवाई से पहले अगर रिस्क लेना होगा तो लेंगे अन्यथा उन्होंने ज्ञापन का संज्ञान लेते हुए व्यर्थ की जटिलताओं से बचने के लिए आंसर की निकालने का विचार पोस्टपोन कर दिया है ।*

*👉गुणांक के मुद्दे पर एक बात स्पष्ट कर दूं साथियों जब तक पास होने वाले कुल अभ्यर्थियों की संख्या मालूम नहीं हो जाती तब तक हर व्यक्ति जो कटऑफ पर सफल है वह सेफ है और अगर बाद में सीटें रिक्त रहती हैं (सम्भावना कम है फिर भी) तो हम सब मेरिट कम करके भर्ती की बची सीटों को भरने के लिए भी निवेदन करेंगे ।अतः अनुरोध है जो साथी कुछ अंक से रुक रहे हैं वो योग्यता के विरोधियों के पाले से दूर रहें जिनकी मंशा मात्र भर्ती को फंसाने की है ।*

*👉जो भी कोर्ट ऑर्डर की एक फोटो आपको सेंड करके वीडियो बनाकर यह बता रहे ये रामबाण है ये लक्ष्मण बाण है तो हिमालय की जड़ी बूटियां आपकी लीगल टीम भी खोजबीन करके इकठ्ठा कर रही है परेशान मत होइए बस सोशल मीडिया पर हर ऑर्डर शेयर करना उचित नहीं है कुछ तो मिश्रा जी के लिए सरप्राइज रखे रहने देते हैं कोर्ट में ही परोसेंगे उनको ।और जो लोग आपको बता रहे हैं कि अबतक कुछ न हुआ है अब हम कर गुजरेंगे तो उनको भी मेरा स्पष्ट कहना है कि 90 97 के लिए हम किसी भी हद तक लड़ने को तैयार हैं साथ लड़ो तो बेहतर ना लड़ो तो अलग लड़ो पर ये रायता ना फैलाओ की हम लड़ ही ना रहे ।*

*👉उपरोक्त कही बातों में साथियों कोई रणनीति साझा नहीं कि है ना कोई अन्य बात है बस कुछ दिनों से पोस्ट ना करने के कारण संवाद में दूरी रही तो साझा कर लिया है ।*
*बाकी ये ऑर्डर के टहल रहे पन्नो का ऑर्डर भी संजीदगी से बटोरा जा रहा है ।बाकी इस बार डबल बेंच में कालिया और माथुर सर से हमें करिश्मे की विशेष उम्मीद है ।*primary ka master, primary ka master current news, primarykamaster, basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet


Originally published by https://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts