Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

नहीं बढ़ेगी शिक्षक भर्ती की तिथि, 800 आवेदन और

बरेली। अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में भर्ती प्रक्रिया के आवेदन जमा करने का बुधवार को अंतिम दिन है। मगर ईद का अवकाश होने के कारण यह मौका नहीं मिलेगा।
बीएसए ने भी अवकाश के अगले दिन आवेदन जमा करने से फिलहाल इंकार कर दिया। ऐसे में एक दिन पहले ही अंतिम तिथि तय हो गई। इसके चलते बेसिक शिक्षा विभाग में आवेदन जमा करने के लिए मंगलवार को भीड़ लगी रही। कार्यालय में दोपहर तक प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक पद के लिए 547 और प्रधानाध्यापक पद के लिए 109 आवेदन जमा हुए। वहीं, उच्च प्राथमिक के सहायक अध्यापक पद पर 279 और प्रधानाध्यापक पद पर मात्र पांच ने ही आवेदन किया। हालांकि सभी पदों पर देर शाम तक करीब सौ आवेदन और आने की कर्मचारियों ने पुष्टि की। अब प्राप्त आवेदनों की फीडिंग की जाएगी। बता दें कि करीब 240 प्राइमरी और जूनियर हाईस्कूल अंग्रेजी माध्यम में तब्दील किए गए हैं। इनमें प्रत्येक प्राइमरी स्कूल में एक प्रधानाध्यापक सहित चार सहायक अध्यापक और जूनियर हाईस्कूल में छात्र संख्या के अनुसार तीन सहायक अध्यापक व प्रधानाध्यापक पद पर अंग्रेजी की योग्यता रखने वाले शिक्षकों की भर्ती होनी है।
primary ka master, primary ka master current news, primarykamaster, basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet
Originally published by https://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/

latest updates

latest updates

Random Posts