Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती का सत्यापन स् थगित

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा के चयनितों को बड़ा झटका दिया है। आयोग ने 11 जून से प्रस्तावित चयनितों के अभिलेखों के सत्यापन की प्रक्रिया को स्थगित कर दिया है। इस बाबत आयोग के सचिव जगदीश ने आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं।

आयोग ने जब सत्यापन प्रक्रिया का कार्यक्रम जारी किया था, उस वक्त एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती का पेपर लीक मामला सामने नहीं आया था। कार्यक्रम जारी होने के बाद मामला खुला और आयोग की परीक्षा नियंत्रक रहीं अंजू कटियार को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया। एसटीएफ की इस कार्रवाई के बाद पूरी परीक्षा ही सवालों के घेरे में आ गई। ऐसे में पहले से ही अनुमान लगाया जा रहा था कि आयोग किसी भी दिन सत्यापन की प्रक्रिया को स्थगित कर सकता है, लेकिन ऐसा करने से पहले आयोग में नए परीक्षा नियंत्रक की नियुक्ति जरूरी थी। इसके लिए आयोग ने पिछले हफ्ते संयुक्त सचिव बृजेंद्र द्विवेदी को परीक्षा नियंत्रक का अतिरिक्त प्रभार सौंप दिया।
परीक्षा नियंत्रक की गैर मौजूदगी के कारण कुछ परिणाम भी फंसे हुए थे। कार्यवाहक परीक्षा नियंत्रक की नियुक्ति के बाद सोमवार को हुई बैठक में 11 जून से सत्यापन प्रक्रिया को स्थगित करने का निर्णय लिया गया। साथ ही चार सीधी भर्ती परीक्षाओं का परिणाम भी घोषित कर दिया गया। अभ्यर्थियों को भी अंदाजा था कि आयोग सत्यापन की प्रक्रिया को लेकर सोमवार को कोई निर्णय ले सकता है, सो अभ्यर्थी भी सुबह 11 बजे से आयोग के सामने धरने पर बैठ गए थे और सत्यापन की मांग पर अड़े हुए थे। हालांकि अभ्यर्थियों का दबाव काम नहीं आया और आयोग ने सत्यापन की प्रक्रिया को स्थगित कर दिया।

बाकी विषयों के रिजल्ट पर भी संकट
0 नौ हजार से अधिक पदों का फंस गया परिणाम
0 विवाद में परीक्षा, अधर में अभ्यर्थियों का भविष्य
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की ओर से अब तक एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा के तहत सात विषयों में 1343 पदों का परिणाम जारी किया गया है। इन विषयों में चयनितों की सत्यापन प्रक्रिया स्थगित होने के बाद अब बाकी आठ विषयों के रिजल्ट पर भी संकट मंडरा रहा है।
अभ्यर्थी भले ही बाकी विषयों का रिजल्ट जारी किए जाने की मांग को लेकर आयोग में धरना दे रहे हों, लेकिन जिस तरह आयोग ने सत्यापन की प्रक्रिया को स्थगित किया है, उससे साफ संकेत मिल रहे हैं कि बाकी विषयों का परिणाम आने में अब वक्त लग सकता है। पेपर लीक का मामला सामने आने के बाद पूरी परीक्षा विवादों के घेरे में आ चुकी है। ऐसे में जिन विषयों का रिजल्ट अब तक घोषित नहीं हुआ है, उन विषयों के अभ्यर्थियों में उहापोह की स्थिति है।
आयोग ने अब तक हिंदी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, कंप्यूटर, जीव विज्ञान और कला विषय का रिजल्ट जारी नहीं किया है और इन विषयों में नौ हजार से अधिक पदों पर भर्ती होनी है। आयोग की ओर से एलटी ग्रेड शिक्षक के 10768 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा पिछले साल 29 जुलाई को आयोजित की गई थी, जिसमें प्रदेश भर से तकरीबन चार लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इन लाखों अभ्यर्थियों का भविष्य अब अधर में फंस गया है।
primary ka master, primary ka master current news, primarykamaster, basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet
Originally published by https://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/

latest updates

latest updates

Random Posts