Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

अंतर्जनपदीय स्थानांतरण के लिए शिक्षक ले रहे हैं सोशल मीडिया का सहारा

बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय स्कूलों से शिक्षकों की अंतर्जनपदीय स्थानांतर नीति आने के बाद शिक्षक सोशल मीडिया का सहारा ले रहे हैं। अन्य जिलों से अलीगढ़ आने वाले शिक्षकों का डाटा व्हाट्सएप के माध्यम से साझा किया जा रहा है।
विभिन्न जिलों में कार्यरत शिक्षक संगठन अपने व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से भी यह जानकारी दे रहे हैं कि उक्त जिले का शिक्षक यहां स्थानांतरण चाहता है। जो शिक्षक उक्त जिले में जाना चाहता है तो संबंधित शिक्षक से संपर्क करें।
बेसिक शिक्षा विभाग में हाल ही में अंतर्जनपदीय स्थानांतरण तथा जनपदीय समायोजन नीति आई है। इस नीति के चलते शिक्षक कयास लगाए बैठे हैं कि जिस जिले में वह स्थानांतरण चाहते हैं, वहां के शिक्षक से रिक्त होने वाले पद की जानकारी हो जाए। ऐसे में शिक्षक व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से एक दूसरे का डाटा साझा कर रहे हैं और संपर्क स्थापित कर संबंधित स्थान के लिए आवेदन कर रहे हैं।
शिक्षकों का आपस में संबंध बनाने का कारण आनलाइन आवेदन है।
स्थानांतर आनलाइन होना है, इसलिए शिक्षक कोई त्रुटि नहीं चाहते हैं। मुख्य कारण यह भी है कि विद्यालय के एकल होने की दशा में शिक्षक को तब तक स्थानांतरित नहीं किया जाएगा। जब तक उस विद्यालय में अध्यापक की व्यवस्था न हो। इस कारण एकल विद्यालय वाले शिक्षक अन्य जिलों के शिक्षकों के साथ एक दूसरे से समन्वय स्थापित कर रहे हैं।
गांव से शहर में नहीं होंगे तबादले
अलीगढ़। 15 से 22 जुलाई को अंतर्जनपदीय तथा जनपदीय समायोजन के समय शिक्षकों को ग्रामीण क्षेत्र से शहर तथा शहर क्षेत्र से ग्रामीण क्षेत्र में नहीं भेजा जाएगा। यह आदेश बेसिक शिक्षा निदेशक ने आनलाइन तबादला नीति के तहत जिक्र किया है।
डीएम की अध्यक्षता में बनी समिति ही करेगी समायोजन
जनपदीय समायोजन के लिए डीएम चंद्रभूषण सिंह की अध्यक्षता में समिति का गठन किया जाएगा। इस समिति में अपर जिलाधिकारी सदस्य, बीएसए तथा डायट प्राचार्य सदस्य सचिव, एक खंड शिक्षा अधिकारी तथा एक नामित अधिकारी सदस्य रहेंगे।
primary ka master, primary ka master current news, primarykamaster, basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet
Originally published by https://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/

latest updates

latest updates

Random Posts