Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

आज पूरी होगी 15 विषयों में शिक्षक भर्ती

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग की ओर से 21 अगस्त को विज्ञापन संख्या 46 के तहत एक और विज्ञापन संख्या 47 के तहत 14 विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। बुधवार को संस्कृत और सैन्य विज्ञान विषय का अंतिम चयन परिणाम जारी किया जाएगा जबकि, 13 अन्य विषयों का अंतिम चयन परिणाम घोषित किया जा चुका है।
बुधवार को पहले चरण का साक्षात्कार पूरा होने के बाद दूसरे चरण का साक्षात्कार दो सितंबर से शुरू कराया जाएगा।
पहले चरण का साक्षात्कार 29 जुलाई से शुरू हुआ था। इसमें विज्ञापन संख्या 46 के तहत एक विषय वाणिज्य और विज्ञापन संख्या 47 के तहत 14 विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 138 पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को बुलाया गया। अब तक 13 विषयों में 111 पदों का अंतिम चयन परिणाम घोषित किया जा चुका है। मंगलवार को संस्कृत में असिस्टेंट प्रोफेसर के 17 एवं सैन्य विज्ञान में 20 पदों पर भर्ती के लिए इंटरव्यू आयोजित किया गया। बुधवार को इन्हीं दोनों विषयों के साथ पहले चरण का इंटरव्यू पूरा हो जाएगा।
दूसरे चरण का इंटरव्यू दो सितंबर से शुरू होगा। इस चरण में अर्थ शास्त्र, प्राचीन इतिहास, पादप रोग, शारीरिक शिक्षा, कीट विज्ञान और उर्दू विषय में असिस्टेंट प्रोफेसर के 138 पदों पर भर्ती के लिए साक्षात्कार कराया जाएगा। उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग के अध्यक्ष प्रो. ईश्वर शरण विश्वकर्मा ने बताया कि बुधवार को पहले चरण का इंटरव्यू पूरा हो जाएगा और साक्षात्कार के बाद बाकी दो विषयों का भी अंतिम चयन परिणाम जारी कर दिया जाएगा।
वाणिज्य में इविवि के विशाल ने किया टॉप
विज्ञापन संख्या 46 के तहत वाणिज्य विषय में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा के अंतिम चयन परिणाम में विशाल सिंह ने टॉप किया है। विशाल सिंह पुत्र प्रमोद सिंह मूलत: जौनपुर के रहने वाले हैं। उन्होंने बीकॉम की पढ़ाई इलाहाबाद डिग्री कॉलेज एवं एमकॉम की पढ़ाई इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पूरी की। वह जेआरएफ भी है और इलाहाबाद विश्वविद्यालय में प्रो. अरुण कुमार के मार्गदर्शन में डीफिल कर रहे हैं। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता के साथ इलाहाबाद डिग्री कॉलेज के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ. आरएन सिंह को दिया है। इसके अलावा शोध छात्र बलवंत कुमार ने ओबीसी श्रेणी में पहला स्थान हासिल किया है। वहीं, इलाहाबाद विश्वविद्यालय वाणिज्य संकाय से शोध छात्र अवनीश कुमार, संजय कुमार सिंह, गरुण कुमार सेठ का भी चयन हुआ है। 

latest updates

latest updates

Random Posts