Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

बिना सूचना के अनुपस्थित अध्यापक से जवाब-तलब, शिक्षामित्र के सेवा समाप्ति का निर्देश

श्रावस्ती |जिलाधिकारी ओ0पी0 आर्य ने विकासखण्ड सिरसिया के अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय कोनहा का औचक निरीक्षण किया। प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक उपस्थित पंजिका देखने पर पाया गया कि सहायक अध्यापक सुनील कुमार, सहायक अध्यापक पुनीत पाठक तथा शिक्षामित्र अखिलेश तिवारी तैनात है। जिसमें सहायक अध्यापक पुनीत पाठक बिना किसी सूचना के अवकाश पर थे जिस पर जिलाधिकारी ने गहरी नाराजगी जताई तथा जवाब तलब करने का निर्देश दिया। शिक्षा मित्र भी बिना किसी सूचना के नदारद थे जिस पर जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को सेवा समाप्ति का निर्देश दिया। शिक्षा की गुणवत्ता परखने के उद्देश्य से जिलाधिकारी ने बच्चों से गिनती, पहाड़ा, हिन्दी वर्णमाला, अग्रेजी वर्णमाला तथा पुस्तक पढ़वाया जिस पर अधिकतर बच्चों ने सुना दिया। जिस पर जिलाधिकारी ने प्रसन्न होकर दो बच्चों को टी-शर्ट देकर पुरूस्कृत किया और अच्छे से पढ़ने के लिये कहा।
इसके बाद जिलाधिकारी ने ग्राम कोनहा में चल रहे वी0एच0एन0डी0 सत्र का औचक निरीक्षण किया। अपरान्ह 12:45 बजे तक 15 बच्चों एवं 07 गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जाना था लेकिन उक्त समय तक केवल 05 बच्चों एवं 04 गर्भवती महिलाओं का ही टीकाकरण लगाया गया है जिस गहरी नाराजगी जताई, वंहा पर उपस्थित आगंनवाड़ी कार्यकत्री को निर्देश दिया कि जल्द से जल्द सभी गर्भवती महिलाओं/बच्चों को टीकाकरण करवाना सुनिश्चित करें। इसके उपरान्त ग्राम गुलरा का मजरा सेखा पुरवा में टीकाकरण सत्र का निरीक्षण किया। वंहा पर 11 बच्चों के सापेक्ष 06 बच्चों को तथा 16 गर्भवती महिलाओं के सापेक्ष 05 गर्भवती महिलाओं का ही टीकाकरण किया गया था, वंही पर उपस्थित ए0एन0एम0 सुभावती राय को कड़ी फटकार लगाई तथा निर्देश दिया कि जो भी गर्भवती महिला/बच्चे टीकाकरण सत्र में नही आते तो उनका टीकाकरण घर-घर जाकर लगायें। बी0सी0जी0 टीका न लाने पर ए0एन0एम0 को निर्देश दिया कि टीकाकरण सत्र के दौरान सभी टीकाकरण लाना सुनिश्चित करें। उन्होने ए0एन0एम0 को निर्देश दिया कि आर0सी0एच0 पंजिका में आधार नम्बर तथा मोबाईल नम्बर जरूर अकिंत करें|निरीक्षण के दौरान तहसीलदार भिनगा राजकुमार पाण्डेय उपस्थित रहे।

शिक्षा की अलख जगाने से ही होगा जिले का सर्वांगीण विकास-जिलाधिकारी


श्रावस्ती |अशिक्षा समाज के सर्वांगीण विकास में बाधक है इसलिये सभी लोगों को ये संकल्प लेना होगा कि वे अपने बच्चों को शिक्षित बनावें और यह भी ध्यान रखें कि बिना भेदभाव के बेटों के साथ-साथ बेटियों को भी शिक्षित करें। जिले में शिक्षा का अलख जगेगी तो निश्चित ही यंहा के नौनिहाल/देश के भाग्य विधाता पढ़ लिखकर उच्च पदों पर आसीन होगें जिससे उनके परिवार और समाज में खुशहाली आयेगी तो निश्चित ही इस जनपद का देश दुनिया में नाम होगा।
यह विचार विकासखण्ड जमुनहा के हरदत्त नगर गिरन्ट के राम खेलावन इण्टर कालेज में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा आयोजित जन जागरण चैपाल में आये भारी जन समुदाय को सम्बोधित करते हुये जिलाधिकारी ओ0पी0 आर्य ने व्यक्त किया है। उन्होने जोर देते हुये कहा कि यह जनपद शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में पूरे प्रदेश में पीछे है जो बहुत ही चिन्ता का विषय है। इसलिये सभी लोग एक संकल्प लें कि बिना भेदभाव के अपने बेटों के साथ-साथ बेटियों को भी शिक्षित करेगें ताकि जिले के सभी बेटे एवं बेटिंया शिक्षित होकर उच्च मुकाम हासिल करें और समाज को एक तरक्की की ओर ले जायें। देश एवं प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में तमाम योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। लोगों को जरूरत इस बात की है कि वे जागरूक हो और सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ उठावें।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में बाल विवाह भी एक कुरीती है इसका भी समूह नष्ट करना आज की महती आवश्यकता है। आज इस चैपाल में आये लोग यह सपथ लेकर जायें कि मै अपने बेटों और बेटियों का बाल अवस्था में विवाह कदापि नही करेगें और अपने आस-पड़ोस के लोगों को भी बाल विवाह न करने हेतु प्रेरित करेगें। उन्होने यह भी कहा कि सरकार की जितनी भी योजनाएं है उन्हे हरहाल में धरातल में उतारा जायेगा और यह भी प्रयास रहेगा कि कोई भी गरीब, असहाय और निर्बल व्यक्ति सरकार की योजनाओं से अछूता न रहने पावे और जिले के समुचित विकास के लिये सभी लोग सहयोग करें क्योंकि बड़ा से बड़ा कार्य जन सहयोग से सम्पन्न किया जा सकता है। चैपाल में समाज कल्याण, प्रोवेशन विभाग, श्रम विभाग, पिछ़डा वर्ग, दिव्यांग जन विभाग, पूर्ति विभाग, स्वास्थ्य विभाग, आई0सी0डी0एस0, सहित तमाम विभागों के स्टाल लगाये गये तथा पात्र जनों का पेंशन फार्म भी भरवाया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा विद्यालय कैम्पस में पीपल, बरगद, पाकड़ का पेड़ लगाकर लोगों को वृक्षारोपण करने के लिये प्रेरित भी किया। इस अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी ए0पी0 यादव ने भी सहजन वृक्ष लगाकर उसके उपयोगिता के बारे में लोगों को बताया।इस अवसर पर उप जिलाधिकारी जमुनहा मायाशंकर यादव, पुलिस क्षेत्राधिकारी हौसला प्रसाद, परियोजना निदेशक, डी0सी0 एन0आर0एल0एम0, जिला समाज कल्याण अधिकारी, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी एवं भारी संख्या में जन समुदाय उपस्थित रहा।

latest updates

latest updates

Random Posts