Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

विधालय से गायब 28 शिक्षकों, शिक्षामित्रों और अनुदेशकों पर कार्यवाही की गाज

फर्रुखाबाद। मुख्य विकास अधिकारी डॉ० राजेन्द्र पैंसिया के द्वारा जिले भर के परिषदीय विधालयों के बीते 27 जुलाई को कराये गये निरीक्षण ने शिक्षा विभाग की पोल खोलकर रख दी। पूरे जिले के विभिन्य विकास खंडों के विधालयों के निरीक्षण में गायब मिले 28 शिक्षकों, शिक्षामित्रों और अनुदेशकों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही कर बीएसए नें रिपोर्ट डीएम व सीडीओ को भेज दी है। जिससे बेसिक शिक्षा विभाग में हडकंप मचा है।
मोहम्मदाबाद विकास खंड के प्रा० वि कन्या के प्रधानाध्यापक महावीर सिंह पर बच्चों को किताबें, जूते-मोजे आदि ना बांटनें, वही विधालय से अनुपस्थित अनुदेशक खिमसेपुर पूर्व माध्मिक विधालय एकता, शिक्षामित्र अनामिका व सुनीता, प्रीती राठौर, सिबिलियन कन्या खिमसेपुर चतुर्थेश्रेणी कर्मी मंजू देवी, प्राथमिक विधालय कुबेरपुर जुनारदार अध्यापिका सरोज यादव, उच्च प्राथमिक विधालय कुबेरपुर जुन्नारदार अनुदेशक रीना गायब मिले।शमसाबाद विकास खंड के प्राथमिक विधालय दलेलगंज से शिक्षामित्र निरुपमा कटियार, आरती व पियूष त्रिपाठी अनुपस्थित पाये गये। प्राथमिक विधालय रजलामई से प्रधानाध्यापक प्रमोद सिंह गायब मिले। विकास खंड कायमगंज के प्राथमिक विधालय मउ रसीदाबाद शिक्षामित्र उजमा, विकास खंड नवाबगंज के उच्च प्राथमिक विधालय उमरपुर अनुदेशक छाया, साहबगंज उच्च प्राथमिक विधालय अनुदेशक चित्रा पाली, विकास खंड राजेपुर के ग्राम गाँधी के पूर्व माध्यमिक विधालय की अनुदेशक प्रियंका सिंह, पूर्व माध्यमिक विधालय अमृतपुर प्रथम अनुदेशक बृजेश सिंह, अमृतपुर द्वितीय पूर्व माध्यमिक विधालय अनुदेशक कला हिमांशी शाक्य, अनुदेशक विनय कुमार, पूर्व माध्यमिक विधालय गुडेरा राजेपुर सहायक अध्यापक सुनील कुमार, कुन्देलवाल अनुदेशक रूबी व आकांक्षा अनुपस्थित मिली। वही राजेपुर के गुडेरा उच्च प्राथमिक विधालय से सहायक अध्यापक गरिमा सिंह अनुपस्थित मिले। उच्च प्राथमिक विधालय दहेलिया से सेवक भवनेशर अग्निहोत्री, अनुदेशक सोने लाल, उच्च प्राथमिक विधालय पिथूपुर मेंहदिया अनुदेशक प्रशंसा मिश्रा शिक्षा कर्मी, अनुदेशक दीपिका कटिया, उच्च प्राथमिक विधालय महबुल्लापुर कलौली से अनुदेशक रेखा वर्मा, प्राथमिक विधालय कलौली सहायक अध्यापक उर्वशी सिंह, कायमगंज के प्राथमिक विधालय धर्मपुर से सहायक अध्यापक अल्का यादव, उच्च प्राथमिक विधालय कादरदादपुर सराय कायमगंज अनुदेशक अल्का मिश्रा, रजलामई उच्च प्राथमिक विधालय शिक्षामित्र अरविन्द चैहान, सचिन गंगवार, पूर्व माध्यमिक विधालय सिवारा खास कायमगंज अनुदेशक यदुनन्दन व भावना शिक्षा मित्र, उच्च प्राथमिक विधालय सिनौडा अनुदेशक रीना, उच्च प्राथमिक विधालय सिकन्दरपुर अगू से अनुदेशक स्वाती अनुपस्थित मिली। बीएसए रामसिंह नें सभी पर वेतन व मानदेय अबरुद्ध करने की कार्यवाही आदि कर रिपोर्ट जिलाधिकारी मोनिका रानी और सीडीओ डॉ० राजेन्द्र पैंसिया आदि को आवश्यक कार्यवाही के लिए भेज दी। 

latest updates

latest updates

Random Posts