आधार से तत्काल ई-पैन जारी होगा, वित्त मंत्री ने नई सेवा की शुरुआत की

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को आधार का ब्योरा देकर तत्काल ऑनलाइन स्थायी खाता संख्या (पैन) नंबर जारी करने की सेवा की शुरुआत की। बजट 2020-21 में आधार के ब्योरे के जरिये तत्काल ऑनलाइन पैन जारी करने की प्रणाली शुरू करने का प्रस्ताव किया गया था। इसमें विस्तृत आवेदन फॉर्म भरने की जरूरत नहीं होगी। इसके पीछे उद्देश्य पैन आवंटन की प्रक्रिया को सुगम बनाना है।

  • 69000 शिक्षक भर्ती में आरक्षण नियमावली का कठोरता से हो पालन: शिवपाल यादव
  • 69000 शिक्षक भर्ती में प्राप्तांक-पूर्णाक की गलती से प्रभावित होगी मेरिट
  • इलाहाबाद हाईकोर्ट में 69000 शिक्षक भर्ती मामले की आज होगी सुनवाई
  • 69000 शिक्षक भर्ती: महिला अभ्यर्थी ने अपने मन से तय किए अंक, याचिका खारिज, OMR मिली सादा
  • 69000 शिक्षक भर्ती में प्राप्तांक-पूर्णांक की गलती के संशोधन की मांग
  • 69 हजार शिक्षक भर्ती के लिए केवल आवेदन की तारीख बढ़ी, अन्य प्रक्रिया में कोई बदलाव नहीं
  • शिक्षक भर्ती में 1.35 लाख अभ्यर्थियों ने भरा ऑनलाइन आवेदन

  • केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने कहा कि वित्त मंत्री ने गुरुवार को औपचारिक तौर पर इस सेवा का शुभारंभ किया। बयान के मुताबिक ई-पैन 10 मिनट में जारी हो रहा है। सीबीडीटी ने कहा कि यह सुविधा उन पैन आवेदकों को उपलब्ध होगी जिनके पास वैध आधार नंबर है और उनका मोबाइल नंबर आधार के साथ जुड़ा है। आवंटन की प्रक्रिया दस्तावेज रहित होगी और आवेदको को इलेक्ट्रॉनिक पैन नि:शुल्क जारी किया जाएगा। परीक्षण के आधार पर तत्काल पैन आवंटन के बीटा संस्करण की शुरुआत 12 फरवरी, 2020 को आयकर विभाग की ई-फाइलिंग वेबसाइट पर हुई थी।